ETV Bharat / sports

मुंबई क्रिकेट के द्रोणाचार्य वासु परांजपे का निधन

मुंबई क्रिकेट के द्रोणाचार्य माने जाने वाले अनुभवी कोच वासु परांजपे का 82 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया.

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 6:40 PM IST

Dronacharya Vasu Paranjpe  Dronacharya Vasu Paranjpe passes away  Mumbai cricket  Cricket news  Sports News  खेल समाचार  मुंबई क्रिकेट  द्रोणाचार्य वासु परांजपे  वासु परांजपे का निधन
वासु परांजपे का निधन

मुंबई: मुंबई क्रिकेट के द्रोणाचार्य माने जाने वाले अनुभवी कोच वासु परांजपे का 82 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया. उनके परिवार में पत्नी ललिता, दो बेटियां और बेटा जतिन है, जो भारत का पूर्व क्रिकेटर और राष्ट्रीय चयनकर्ता रह चुका है.

मुंबई क्रिकेट संघ के सचिव संजय नाईक और संयुक्त सचिव शाहआलम शेख ने एक बयान में कहा, मुंबई क्रिकेट संघ श्री वासु परांजपे के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करता है जिन्होंने 30 अगस्त 2021 को आखिरी सांस ली. एमसीए की शीर्ष परिषद के सदस्यों, सदस्य क्लबों और क्रिकेट जगत की ओर से हम उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हैं.

यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक: एक हादसे ने छीन लिया था सुमित का पैर, अब गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे ने भी परांजपे के निधन पर शोक जताया. भारतीय क्रिकेट खासकर मुंबई क्रिकेट के साथ छह दशक तक परांजपे विभिन्न भूमिकाओं में जुड़े रहे. वह कोच, चयनकर्ता, मेंटर और सलाहकार रहे. मुंबई क्रिकेट की नब्ज को उनके जैसा कोई नहीं पढ़ पाता था. सुनील गावस्कर को 'सनी' उपनाम उन्होंने ही दिया था.

उन्होंने 29 प्रथम श्रेणी मैचों में 785 रन बनाए, लेकिन इन आंकड़ों से उनकी महानता बयां नहीं होती. खेल का उनका ज्ञान और खिलाड़ियों की मानसिकता पर काम करने की खूबी उन्हें खास बनाती थी. वह हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी और गुजराती धाराप्रवाह बोलते थे.

यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: सुमित ने रिकॉर्ड थ्रो के साथ जीता गोल्ड मेडल, पैरालंपिक में भारत को दिलाया सातवां मेडल

वह दादर यूनियन टीम के कप्तान रहे, जहां से सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर जैसे धुरंधर निकले. साल 1987 विश्व कप से पहले मुंबई में भारतीय टीम की तैयारी के लिए लगाए गए शिविर की देखरेख की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी.

उनके बेटे जतिन ने हाल ही में पत्रकार आनंद वासु के साथ किताब क्रिकेट द्रोण लिखी, जिसमें भारत के कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने अपने कैरियर में वासु सर की भूमिका का जिक्र किया.

मुंबई: मुंबई क्रिकेट के द्रोणाचार्य माने जाने वाले अनुभवी कोच वासु परांजपे का 82 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया. उनके परिवार में पत्नी ललिता, दो बेटियां और बेटा जतिन है, जो भारत का पूर्व क्रिकेटर और राष्ट्रीय चयनकर्ता रह चुका है.

मुंबई क्रिकेट संघ के सचिव संजय नाईक और संयुक्त सचिव शाहआलम शेख ने एक बयान में कहा, मुंबई क्रिकेट संघ श्री वासु परांजपे के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करता है जिन्होंने 30 अगस्त 2021 को आखिरी सांस ली. एमसीए की शीर्ष परिषद के सदस्यों, सदस्य क्लबों और क्रिकेट जगत की ओर से हम उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हैं.

यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक: एक हादसे ने छीन लिया था सुमित का पैर, अब गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे ने भी परांजपे के निधन पर शोक जताया. भारतीय क्रिकेट खासकर मुंबई क्रिकेट के साथ छह दशक तक परांजपे विभिन्न भूमिकाओं में जुड़े रहे. वह कोच, चयनकर्ता, मेंटर और सलाहकार रहे. मुंबई क्रिकेट की नब्ज को उनके जैसा कोई नहीं पढ़ पाता था. सुनील गावस्कर को 'सनी' उपनाम उन्होंने ही दिया था.

उन्होंने 29 प्रथम श्रेणी मैचों में 785 रन बनाए, लेकिन इन आंकड़ों से उनकी महानता बयां नहीं होती. खेल का उनका ज्ञान और खिलाड़ियों की मानसिकता पर काम करने की खूबी उन्हें खास बनाती थी. वह हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी और गुजराती धाराप्रवाह बोलते थे.

यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: सुमित ने रिकॉर्ड थ्रो के साथ जीता गोल्ड मेडल, पैरालंपिक में भारत को दिलाया सातवां मेडल

वह दादर यूनियन टीम के कप्तान रहे, जहां से सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर जैसे धुरंधर निकले. साल 1987 विश्व कप से पहले मुंबई में भारतीय टीम की तैयारी के लिए लगाए गए शिविर की देखरेख की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी.

उनके बेटे जतिन ने हाल ही में पत्रकार आनंद वासु के साथ किताब क्रिकेट द्रोण लिखी, जिसमें भारत के कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने अपने कैरियर में वासु सर की भूमिका का जिक्र किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.