जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर का मानना है कि भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में घरेलू कंडीशन होने से उनकी टीम को थोड़ा फायदा मिलेगा. उन्होंने आगे कहा, टीम लगभग छह महीने के बाद टेस्ट मैच खेलने जा रही है. इसका मतलब है कि खिलाड़ियों को तैयारी करने के लिए बहुत समय मिला है.
एल्गर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मुझे लगता है कि हमें घरेलू परिस्थिति में खेलने से वास्तव में थोड़ा फायदा होगा. वे (भारत) दुनिया में नंबर एक स्थान पर हैं. लेकिन हमें बस इसका फायदा होगा कि हम घर में खेलेंगे.
यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह के संन्यास पर किसने क्या बोला?
दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला था और एल्गर ने स्वीकार किया कि टीम को लंबे प्रारूप के मैचों में वापसी आने में कुछ समय लग गया. लेकिन हम जानते थे कि भारत के खिलाफ सीरीज खेलने से पहले तैयारी की प्रक्रिया का एक हिस्सा था. बता दें, साल 2017-18 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें भारतीय टीम को 1-2 से हार मिली थी.
यह भी पढ़ें: दो दशक के करियर को हरभजन ने कहा अलविदा, जानिए उनके क्रिकेट की दुनिया
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम अपने आखिरी दौरे पर वहां गई थी और एक बार फिर से कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम इस बार तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. पहला टेस्ट मैच जहां सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू होगा तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी तो वहीं तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी से खेला जाएगा.