नागपुर : भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच में भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 50 विकेट पूरे करने से महज एक विकेट दूर हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स ने किया अश्विन का स्वागत, देखें Tweet
अगर चहल नागपुर में चार विकेट ले लेते हैं तो वे भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. बांग्लादेश ने दिल्ली टी-20 में भारत को सात विकेट से हराया था. दूसरे टी-20 में रोहित शर्मा की 85 रनों की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा कर सीरीज को 1-1 से बराबर की थी.