ETV Bharat / sports

Dravid on Saha: साहा के आरोपों पर द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी - भारतीय टीम में बवाल

ऋद्धिमान साहा की ओर से दिए गए बयान पर मचे बवाल के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने अपना बयान दिया है. उनका कहना है, साहा सच्चाई और स्पष्टता के हकदार थे.

Wriddhiman Saha statement  Coach Rahul Dravid  Rahul Dravid clarified  ruckus  कोच राहुल द्रविड़  ऋद्धिमान साहा  भारतीय टीम में बवाल  खेल समाचार
Rahul Dravid & Wriddhiman Saha
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 12:40 PM IST

कोलकाता: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इस बात से आहत नहीं हैं कि ऋद्धिमान साहा ने अपने भविष्य को लेकर उन दोनों के बीच हुई बातचीत का खुलासा कर दिया. क्योंकि उनका मानना है कि यह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज सच्चाई और स्पष्टता का हकदार था.

साहा को हाल में भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने मीडिया से कहा कि पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद द्रविड़ ने उन्हें आपसी बातचीत में संन्यास लेने पर विचार करने की सलाह दी थी. द्रविड़ ने कहा, साहा से बात करने के पीछे उनका इरादा यह सुनिश्चित करना था कि उन्हें यह स्पष्ट तौर पर पता हो कि टीम में उनकी स्थिति क्या है और उन्हें इसका पछतावा नहीं है.

यह भी पढ़ें: T-20 Rankings: वेस्टइंडीज को रौंद भारत 6 साल बाद पहली बार टी-20 में नंबर वन

द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत की 3-0 से जीत के बाद कहा, मैं वास्तव में आहत नहीं हूं. मैं साहा तथा भारतीय क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों और योगदान का बहुत सम्मान करता हूं. मेरी बातचीत इसी संदर्भ में थी, मुझे लगता है कि वह सच्चाई और स्पष्टता के हकदार हैं. साहा ने भारत की तरफ से 40 टेस्ट मैच खेले हैं. इस 37 वर्षीय विकेटकीपर को सीरीज के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया. वह रणजी ट्राफी में भी नहीं खेल रहे हैं.

द्रविड़ ने कहा कि वह आगे भी खिलाड़ियों से इस तरह की स्पष्ट बातचीत जारी रखेंगे, भले ही उन्हें यह रास आए या नहीं. उन्होंने कहा, इस तरह की बातचीत मैं लगातार खिलाड़ियों के साथ करता हूं. मैं यह उम्मीद भी नहीं करता कि मैं खिलाड़ियों के बारे में जो कुछ कहता हूं वे हमेशा उससे सहमत होंगे.

यह भी पढ़ें: खुशी से गदगद हुए रोहित ने दिल छू लेने वाली बात कही

द्रविड़ ने कहा, आप खिलाड़ियों के साथ कड़ी बातचीत कर सकते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि आप बातों को दबाकर रखें और बातचीत न करें. द्रविड़ ने कहा, वह अंतिम एकादश का चयन करने से पहे खिलाड़ियों से बात करने की रणनीति अपनाते हैं. उन्होंने कहा, मैं हमेशा अंतिम एकादश के चयन से पहले इस तरह की बातचीत में विश्वास रखता हूं और यह सवाल सुनने के लिए तैयार रहता हूं कि कोई खिलाड़ी क्यों नहीं खेल रहा है. खिलाड़ी का निराश और आहत होना स्वाभाविक है.

कोलकाता: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इस बात से आहत नहीं हैं कि ऋद्धिमान साहा ने अपने भविष्य को लेकर उन दोनों के बीच हुई बातचीत का खुलासा कर दिया. क्योंकि उनका मानना है कि यह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज सच्चाई और स्पष्टता का हकदार था.

साहा को हाल में भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने मीडिया से कहा कि पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद द्रविड़ ने उन्हें आपसी बातचीत में संन्यास लेने पर विचार करने की सलाह दी थी. द्रविड़ ने कहा, साहा से बात करने के पीछे उनका इरादा यह सुनिश्चित करना था कि उन्हें यह स्पष्ट तौर पर पता हो कि टीम में उनकी स्थिति क्या है और उन्हें इसका पछतावा नहीं है.

यह भी पढ़ें: T-20 Rankings: वेस्टइंडीज को रौंद भारत 6 साल बाद पहली बार टी-20 में नंबर वन

द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत की 3-0 से जीत के बाद कहा, मैं वास्तव में आहत नहीं हूं. मैं साहा तथा भारतीय क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों और योगदान का बहुत सम्मान करता हूं. मेरी बातचीत इसी संदर्भ में थी, मुझे लगता है कि वह सच्चाई और स्पष्टता के हकदार हैं. साहा ने भारत की तरफ से 40 टेस्ट मैच खेले हैं. इस 37 वर्षीय विकेटकीपर को सीरीज के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया. वह रणजी ट्राफी में भी नहीं खेल रहे हैं.

द्रविड़ ने कहा कि वह आगे भी खिलाड़ियों से इस तरह की स्पष्ट बातचीत जारी रखेंगे, भले ही उन्हें यह रास आए या नहीं. उन्होंने कहा, इस तरह की बातचीत मैं लगातार खिलाड़ियों के साथ करता हूं. मैं यह उम्मीद भी नहीं करता कि मैं खिलाड़ियों के बारे में जो कुछ कहता हूं वे हमेशा उससे सहमत होंगे.

यह भी पढ़ें: खुशी से गदगद हुए रोहित ने दिल छू लेने वाली बात कही

द्रविड़ ने कहा, आप खिलाड़ियों के साथ कड़ी बातचीत कर सकते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि आप बातों को दबाकर रखें और बातचीत न करें. द्रविड़ ने कहा, वह अंतिम एकादश का चयन करने से पहे खिलाड़ियों से बात करने की रणनीति अपनाते हैं. उन्होंने कहा, मैं हमेशा अंतिम एकादश के चयन से पहले इस तरह की बातचीत में विश्वास रखता हूं और यह सवाल सुनने के लिए तैयार रहता हूं कि कोई खिलाड़ी क्यों नहीं खेल रहा है. खिलाड़ी का निराश और आहत होना स्वाभाविक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.