नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच को देखने के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंच गए. यहां सीएम योगी ने इंडिया के साथ न्यूजीलैंड टीम से मुलाकात की और स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद लिया. भारत और न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 मुकाबला काफी रोमांचक रहा. यहां सीएम योगी ने भारतीय टीम की हौसला अफजाई की, जिसका रिजल्ट भी काफी शानदार रहा. इस मैच में न्यूजीलैंड टीम 20 ओवरों में केवल 99 रनों पर ही सिमट गई. अपने लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में ही 101 रनों स्कोर कर लिए और न्यूजीलैंड को 6 विकेट से करारी मात दे दी.
इकाना स्टेडियम पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम के सभी खिलाड़ियों का उत्साह तो बढ़ाया ही, इसके साथ उन्होंने क्रिकेटरों के संग फोटो भी क्लिक कराई. मैच से पहले सीएम योगी ने खुद अपने हाथों से घंटी बजाकर मैच की शुरुआत की. वहीं, न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे कीवी टीम टिक नहीं पाई और 99 रनों पर ढेर हो गई. बतादें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज का यह दूसरा मुकाबला खेला गया. अब तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद में 1 फरवरी को शाम 7 बजे खेला जाना है.
![Captain Hardik Pandya with CM Yogi Adityanath](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17616630_2x1_img.jpg)
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस मैच से पहले ही लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर थी. इसके चलते शहर के ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है. इसके साथ ही इकाना स्टेडियम में लोगों की भीड़ को देखते हुए पार्किंग की सुविधा की गई. पुलिस ने मैच से पहले ही स्टेडियम में एंट्री को लेकर फैंस के लिए एडवाइजरी जारी कर दी थी. शहर के दयालबाग लॉन, कैंसर इंस्टिट्यूट और एचसीएल इंटरसेक्शन के पास पार्किंग बनाई गई थी. वहीं, मैच देखने वालों की रविवार को शाम 4 बजे ही एंट्री शुरू हो गई थी.
![CM Yogi Adityanath inaugurated match by ringing bell](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17616630_2x1_im.jpg)