नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टैस्ट मैच के बीच खेल जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. संन्यास लेने का ऐलान क्रिस मॉरिस ने अपने इंस्टाग्राम पर किया है.
क्रिस मॉरिस ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में कहा, आज मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का एलान करता हूं. मेरे इस सफर में जिसने भी बड़ा या छोटा रोल प्ले किया है, उन सभी का मैं शुक्रिया अदा करता हूं. बता दें, क्रिस मॉरिस अब साउथ अफ्रीका की फ्रेंचाइजी टीम टाइटन्स के कोच के रूप में नजर आएंगे और बिहाइंड द सीन ही काम करेंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर रहे हैं. आईपीएल 2021 की नीलामी में क्रिस मॉरिस ने इतिहास रच दिया था. वह युवराज सिंह को पीछे छोड़ते हुए ऑक्शन में सबसे महंगा बिकने वाले खिलाड़ी बन गए थे. IPL नीलामी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था.
यह भी पढ़ें: IND VS SA: भारत ने जीता टॉस किया बल्लेबाजी का फैसला
क्रिस मॉरिस के आईपीएल सफर की बात करें तो वह कई टीमों की तरफ से खेल चुके हैं. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शामिल रही हैं. आईपीएल 2021 में क्रिस मोरिस राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने थे, उन्होंने कुल 15 विकेट निकाले थे.