नई दिल्ली : बीसीसीआई ने शुक्रवार शाम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए भारत युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. जिसमें ध्रुव जुरेल और केएस भरत भी शामिल हैं. हालांकि ध्रुव जुरेल का यह अंतरराष्ट्रीय करियर में डेब्यू है. इससे पहले उन्होंने कोई भी अंतरराष्टरीय मैच नहीं खेला है. फिलहाल भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से करारी हार दी थी.
चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टीम ने जैसे ही इंग्लैंड के खिलाफ टीम का ऐलान किया उसमें घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे चेतेश्वर, पुजारा, अजिंक्य रहाणे और भुवनेश्वर कुमार का नाम नहीं था. इस स्क्वाड को देखकर तीनों खिलाड़ियों के फैंस चौंक गए. क्योंकि इस स्क्वाड में पुजारा का नाम नहीं था जिन्होंने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया था.
पुजारा ने रणजी मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बंगाल के खिलाफ 243 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. हालांकि बीसीसीआई ने यह टीम सिर्फ दो टेस्ट मैचों के लिए घोषित की है.
अजिंक्य रहाणे
भारतीय टीम के बल्लेबाज और रणजी में मुंबई की तरफ से खेलने वाले अजिंक्या रहाणे के सितारे अभी गर्दिश में चल रहे हैं उन्हें भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. रहाणे ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर 16 महीने बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वापसी की थी लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर वह फ्लॉप रहे और उनको ड्रॉप कर दिया गया. अब शायद ही उनको भविष्य में भारतीय टीम में जगह मिले. अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए 85 टेस्ट मैचों में 5077 रन बनाए हैं जिसमें 12 शतक भी शामिल है. वनडे में उनके नाम 2962 रन हैं जिसमें 3 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं.
भुवनेश्वकर कुमार