त्रिनिदाद: गत चैंपियन वेस्टइंडीज ने अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की. वेस्टइंडीज की टीम में कार्लोस ब्रैथवेट को जगह नहीं मिली है, जिन्होंने साल 2016 विश्व कप के फाइनल में बेन स्टोक्स की गेंद पर लगातार चार छक्के जड़ टीम को मैच जिताया था.
हालांकि, 36 साल के रवि रामपॉल की विंडीज टी-20 टीम में छह साल बाद वापसी हुई है. रोस्टन चेज को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई, जिसकी वजह कैरेबियन प्रीमियर लीग में उनकी फॉर्म है.
यह भी पढ़ें: 'हम उस टीम के साथ नहीं खेलना चाहेंगे, जो अपनी आधी आबादी के साथ भेदभाव करता है'
विंडीज की टीम टी-20 विश्व कप में अपना खिताब बचाने उतरेगी. वह अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी. वेस्टइंडीज दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और राउंड-1 की दो क्वालीफायर्स टीम के साथ टीम ग्रुप-1 में है.
यह भी पढ़ें: Eng vs Ind: फिर से खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट, Reschedule की सिफारिश
विंडीज की टीम इस प्रकार है:
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान), फैबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरॉन हेत्मायेर, एविन लुइस, ओबेड मैकॉय, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर.
रिजर्व: डेरेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, जैसन होल्डर और अकील हुसैन.