मुंबई: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने स्टेडियम में दर्शकों की उपस्थिति पर लगी पाबंदी हटा दी है. ऐसे में अब स्टेडियम की क्षमता के मुताबिक 100 फीसदी दर्शक मैदान में आकर मैच का मजा ले सकेंगे.
बता दें, इससे पहले बीसीसीआई ने स्टेडियम में दर्शकों की उपस्थिति पर पाबंदी लगा रखी थी. साल 2020 में कोरोना महामारी आने के बाद से हर सीरीज में दर्शकों की उपस्थिति को लेकर अलग-अलग नियम बनाए गए थे. कई मैचों में दर्शकों के आने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई थी. इसके बाद स्टेडियम की क्षमता के अनुसार 50 या 75 फीसदी दर्शकों को अनुमति दी गई थी.
फिलहाल, अब दर्शकों को आने पर लगी पाबंदी पूरी तरह से हटा ली गई है. हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है,. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है, भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में दर्शक मैदान में जाकर टी-20 मैच का मजा ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL Point Table: प्लेऑफ में 'नवाबों' की बादशाहत कायम, अंक तालिका पर डालें नजर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज नौ जून से 19 जून के बीच खेली जाएगी. पांच मैचों की इस सीरीज के लिए शिखर धवन को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. भारत की टेस्ट टीम को इंग्लैंड दौरे के लिए 15 या 16 जून को निकलना है. इस टीम के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी इंग्लैंड रवाना होंगे. इस स्थिति में एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण को भारत की टी-20 टीम का कोच बनाया जा सकता है.
गौरतलब है, धवन इससे पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. पिछले साल भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. उस दौरान भारत की बी टीम श्रीलंका को दौरे पर थी. इस दौरे में शिखर धवन ने भारत की कप्तानी की थी और एनसीए हेड राहुल द्रविड़ टीम के कोच बने थे. मुख्य कोच रवि शास्त्री टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में थे.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला मैचः 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
- दूसरा मैचः 12 जून, बाराबाती स्टेडियम, कटक
- तीसरा मैचः 14 जून, वाई. एस रेड्डी स्टेडियम, विशाखापट्टनम
- चौथा मैचः सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट
- पांचवां मैचः एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर