नई दिल्ली: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. भारतीय पिचों पर भारत के बल्लेबाजों के साथ-साथ विदेशी बल्लेबाज भी जमकर बरसे हैं. इस विश्व कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हर मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है. वो इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 5 बैटर्स में शामिल हैं. रोहित ने इस विश्व कप में 1 से 10 ओवर यानि की पावरप्ले में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है. तो आइए आज हम आपको विश्व कप 2023 में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज करने वाले खिलाड़ियों के बारे में बातने वाले हैं.
-
#INDvNZ TACTICS BOARD 👇
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The first 10-15 overs could define who wins the semi-final 👀
READ MORE - https://t.co/x71fXyxPIQ | #CWC23 pic.twitter.com/DmmtEDwlkl
">#INDvNZ TACTICS BOARD 👇
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 13, 2023
The first 10-15 overs could define who wins the semi-final 👀
READ MORE - https://t.co/x71fXyxPIQ | #CWC23 pic.twitter.com/DmmtEDwlkl#INDvNZ TACTICS BOARD 👇
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 13, 2023
The first 10-15 overs could define who wins the semi-final 👀
READ MORE - https://t.co/x71fXyxPIQ | #CWC23 pic.twitter.com/DmmtEDwlkl
- रोहित शर्मा (भारत)
इस विश्व कप में सबसे तेज स्ट्राइक रेट के साथ 1 से 10 ओवर में रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी की है. रोहित ने पावरप्ले में 129.53 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है. इस दौरान उनके बल्ले से 102.33 औसत से 307 रन बनाए हैं. वो इस विश्व कप में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. - मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मिशेल मार्श सबसे तेज स्ट्राइक रेट के साथ पावरप्ले में बल्लेबाजी करने वाले दूसरे बल्लेबाज है. मार्श ने 111.94 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 37.50 का रहा है. - शुभमन गिल (भारत)
भारत की ओर से 1-10 ओवर में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल तीसरे बल्लेबाज हैं. गिल ने 108.4 की स्ट्राइक रेट के साथ 167 रन बनाए हैं और उनका औसत 83.50 का रहा है. - डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पावरप्ले में सबसे तेज स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले चौथे बल्लेबाज है. उन्होंने 103.22 की स्ट्राइक रेट के साथ 224 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 56.00 का रहा है. - फखर जमान (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान भी इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर शामिल हैं. उन्होंने 1-10 ओवर में 101.17 की स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए हैं. उनका औसत 43.00 का रहा है. - डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड)
इस विश्व कप में 1-10 ओवर के बीच न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज और विकेट कीपर डेवोन कॉनवे ने 100.94 की स्ट्राइक रेट के साथ 205 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 51.25 का रहा है.
भारत की ओर से रोहित शर्मा ने इस विश्व कप 2023 में 9 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 503 रन बनाए हैं. तो वहीं शुमनन गिल ने 7 मैचों की 7 पारियो में 270 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं. रोहित और गिल सेमीफाइन में भी इस तरह की शुरूआत टीम इंडिया को दिलाते हैं तो टीम का फाइनल में पहुंचना लगभग तय है.