ETV Bharat / sports

BAN vs ENG : बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन टीम को चौकाया, पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से रौंदा - BAN vs ENG 1st t20

गुरुवार को खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड को छह विकेट से हराया. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 157 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.

shakib-al-hasan
शाकिब-अल-हसन
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 8:56 PM IST

नई दिल्ली : बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. गुरुवार को चट्टोग्राम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में होस्ट बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन मेहमान टीम इंग्लैंड को चौकाया है. बांग्लादेश ने पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 6 विकेट से मात दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद इंग्लैंड ने छह विकेट पर 156 रन बनाए थे. उसके केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे.

इंग्लैंज के कप्तान जोस बटलर ने 42 गेंदों पर 67 रन बनाए जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं. सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 38 और बेन डकेट ने 20 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने 26 रन देकर 2 जबकि शाकिब ने 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. बांग्लादेश के सामने 157 रन का लक्ष्य था और उसने 18 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की. नजमुल हसन ने 30 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके शामिल हैं. शाकिब ने आठ चौकों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए. उनके अलावा ताहिद हृदय ने 24 और रोनी तालुकदार ने 21 रन का योगदान दिया.

बांग्लादेश की टीम ने नजमुल हुसैन शंटो के अर्धशतक और कप्तान शाकिब अल हसन के ऑलराउंड खेल से बांग्लादेश ने गुरुवार को खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 12 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से पराजित किया. आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच दूसरा और तीसरा टी-20 मैच रविवार 12 मार्च और मंगलवार 14 मार्च को मीरपुर में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने हाल ही में संपन्न हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश को 2-1 से हराया था.

नई दिल्ली : बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. गुरुवार को चट्टोग्राम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में होस्ट बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन मेहमान टीम इंग्लैंड को चौकाया है. बांग्लादेश ने पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 6 विकेट से मात दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद इंग्लैंड ने छह विकेट पर 156 रन बनाए थे. उसके केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे.

इंग्लैंज के कप्तान जोस बटलर ने 42 गेंदों पर 67 रन बनाए जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं. सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 38 और बेन डकेट ने 20 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने 26 रन देकर 2 जबकि शाकिब ने 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. बांग्लादेश के सामने 157 रन का लक्ष्य था और उसने 18 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की. नजमुल हसन ने 30 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके शामिल हैं. शाकिब ने आठ चौकों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए. उनके अलावा ताहिद हृदय ने 24 और रोनी तालुकदार ने 21 रन का योगदान दिया.

बांग्लादेश की टीम ने नजमुल हुसैन शंटो के अर्धशतक और कप्तान शाकिब अल हसन के ऑलराउंड खेल से बांग्लादेश ने गुरुवार को खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 12 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से पराजित किया. आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच दूसरा और तीसरा टी-20 मैच रविवार 12 मार्च और मंगलवार 14 मार्च को मीरपुर में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने हाल ही में संपन्न हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश को 2-1 से हराया था.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ये भी पढ़ें - WTC Final 2023 : कहीं टूट न जाए भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.