नई दिल्ली : श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल को 10 विकेट से करारी मात देकर सुपर 4 में अपनी जगह बना ली है. पाकिस्तान के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ग्रुप ए से सुपर 4 में क्वालीफाई कर लिया है. वहीं ग्रुप बी से सुपर 4 में जाने वाली टीमों का फैसला आज के मैच के बाद ही हो पाएगा, क्योंकि बांग्लादेश और श्रीलंका ने एक-एक मैच जीते हैं और दोनों के दो दो अंक हैं.
आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच में अगर श्रीलंका की टीम जीत जाती है, तो वह सुपर 4 में क्वालीफाई कर जाएगी और एक जीत हासिल करने वाली बांग्लादेश का भी टिकट पक्का हो जाएगा, लेकिन अगर अफगानिस्तान की टीम कोई उलटफेर कर देती है तो मामला रन रेट पर चल जाएगा और बेहतर रन रेट वाली टीम सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी.
-
India vs Pakistan match in Super 4 will have a reserve day. [Jagran News] pic.twitter.com/7Xy8SL4AnG
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India vs Pakistan match in Super 4 will have a reserve day. [Jagran News] pic.twitter.com/7Xy8SL4AnG
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 4, 2023India vs Pakistan match in Super 4 will have a reserve day. [Jagran News] pic.twitter.com/7Xy8SL4AnG
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 4, 2023
भारत और पाकिस्तान के सुपर 4 में क्वालीफाई कर जाने के कारण भारत और पाकिस्तान के साथ-साथ भारतीय टीम के सुपर 4 के सारे मैच और उसकी तारीख है लगभग तय हो गई है. भारतीय क्रिकेट टीम को सुपर 4 का अगला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान के साथ कोलंबो के मैदान में खेलना है. उसके बाद भारतीय टीम का अगला मुकाबला 12 सितंबर को कोलंबो के मैदान पर होगा, जबकि सुपर 4 का अपना आखिरी और तीसरा मैच भारतीय क्रिकेट टीम 15 सितंबर को कोलंबो में खेलेगी.