हुएलवा (स्पेन): उदीयमान खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जापान के 15वें वरीय केंटा नाशिमोटो को 22-20, 15-21 और 21-18 से हराकर प्री-क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया. किदाम्बी श्रीकांत भी पुरुष एकल के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. भारत के 12वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने एक घंटे नौ मिनट तक चले मैच में चीन के ली शी फेंग को 15-21, 21-18 और 21-17 से हराया.
पुरुष युगल में सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपै के ली झी हुएइ और यांग पो सुआन को 43 मिनट तक चले मैच में 27-25 और 21-15 से पराजित किया. विश्व में सातवें नंबर की सिंधू ने अपनी गैरवरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी को केवल 24 मिनट में शिकस्त दी. पिछली बार 2019 में खिताब जीतने वाली छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने अच्छी शुरुआत की और तुरंत ही 4-1 से बढ़त हासिल कर ली.
यह भी पढ़ें: कोहली के ब्रेक को लेकर अजहर ने दिया बयान
रेपिस्का ने दो अंक बनाकर वापसी की कोशिश की, लेकिन भारतीय दिग्गज ने उन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया और ब्रेक तक 11-4 से बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद भी उन्होंने अपना दबदबा बनाए रखा और केवल 10 मिनट में पहला गेम अपने नाम कर दिया.
दूसरे गेम में भी यही कहानी दोहराई गई. सिंधू ने केवल दो मिनट के खेल में 6-0 से बढ़त बना दी. अपने दबदबे वाले प्रदर्शन से वह ब्रेक तक 11-1 से आगे थी. उन्होंने इसके बाद आसानी से यह गेम और मैच अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: केबीसी 13: सीजन फिनाले में नजर आएंगे हरभजन सिंह और इरफान पठान
इसके विपरीत सेन को जीत दर्ज करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन वह एक घंटे 22 मिनट तक चले मैच में आखिर में जापानी खिलाड़ी को हराने में सफल रहे. मिश्रित युगल में हालांकि सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख की भारतीय जोड़ी को मलेशिया के तान कियान मेंग और लाइ पेइ जिंग ने सीधे गेम में 21-8, 21-18 से हराया.