हैदराबाद : बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Actress and TMC MP Nusrat Jahan) बीते कुछ दिनों से निजी जिंदगी से बार-बार चर्चा में आ रही हैं. पति निखिल जैन (Nikhil Jain) से अलग होने के बाद नुसरत का नाम एक्टर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) संग सुर्खियां बंटोर रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी भी यश ने ही दी थी और यश ही नुसरत को डिलीवरी के लिए अस्पताल के लेकर गए थे.
![नुसरत जहां और यश दासगुप्ता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12964429_y-1.jpg)
नुसरत ने हाल ही में कहा था कि वह सिंगल मदर बनकर बेटे का पालेंगी और अब चर्चा है कि क्या नुसरत ने बच्चे को पिता का नाम दे दिया है? क्या नुसरत ने यश दासगुप्ता संग रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है?
बता दें, नुसरत और यश ने अपनी रिलेशनशिप पर अभी तक खुलकर नहीं बोला है, लेकिन अब एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी शेयर की है, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि नुसरत ने यश संग अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है. वहीं एक वीडियो में नुसरत और उनके बेबी को बधाई भी दी गई हैं.
![नुसरत जहां और यश दासगुप्ता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12964429_y.jpg)
गौरतलब है कि नुसरत से अलग हुए निखिल जैन कहा था कि नुसरत के बेटे से उनका कोई संबंध नहीं है. साथ ही उन्होंने बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना भी की थी. इसी साल जून में नुसरत और निखिल के बीच अलगाव की खबरों ने जोर पकड़ा था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इसके बाद नुसरत ने इस शादी को वैध मानने से इनकार कर दिया था और निखिल से अलग हो गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निखिल से अलग होने के बाद से नुसरत एक्टर यश के साथ रह रही हैं. बता दें, नुसरत ने साल 2019 में निखिल जैन से तुर्की में शादी रचाई थी.
ये भी पढे़ं : ऋषि कपूर का बर्थडे : नीतू कपूर बोलीं- कपूर खानदान में झूठा अंहकार, अंदर से हैं लल्लू