हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है. सुहाना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो व वीडियोज शेयर करती हैं. सुहाना की ग्लैमरस फोटो फैंस को अपनी तरफ आकर्षित करती है. वहीं शाहरुख खान और गौरी खान की लाड़ली ओटीटी के जरिये जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं.
![फोटो( सुहाना खान के इंस्टाग्राम से)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13050295_w.jpg)
हाल ही में सुहाना ने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में ब्लैक टॉप के साथ ब्लू शॉर्ट पहन है, और इसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर का शर्ट भी केरी किया है. सुहाना खान इन फोटो में काफी ग्लैमरस लग रही हैं. उनकी इन फोटो को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. उनके एक फैन ने उनकी तारीफ में लिखा है 'it‘s the head to toe perfection for me', तो दूसरे ने लिखा है 'the cutest hole in the wall!!'. इसी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
![फोटो( सुहाना खान के इंस्टाग्राम से)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13050295_pa.jpg)
बीते दिनों सुहाना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की थी, उस तस्वीर में सुहाना व्हाइट शियर टॉप में दिख कैरी की की. सुहाना ने इस खूबसूरत टॉप में एक गांठ बांधी हुई थी और उन्होंने ब्लू डेनिम शॉट्स पहना हुआ था. साथ ही सिर पर सन ग्लासेस लगाए हुई दिखाई दी थी.
इस तस्वीर के कैप्शन में सुहाना ने लिखा था...लास्ट डे...अब उन्होंने अपनी व्हाइट शियर टॉप वाली तस्वीर पर आखिरी दिन का जिक्र कर बताने की कोशिश की है अब उनकी छुट्टियां खत्म हुईं.इसलिए वह इस तस्वीर में कहीं खोई-खोई भी हुई दिखाई दी थी.
ये भी पढ़ें : लारा दत्ता की बेटी से मिलीं प्रियंका चोपड़ा, दोस्ती के पूरे हुए 21 साल
सूत्रों की मानें तो सुहाना खान जल्द ही डेब्यू करने जा रही है. उनका ये प्रोजेक्ट करण जौहर के प्रोडक्शन में होगा और इसे जोया अख्तर डायरेक्ट करेंगी. इस तरह करण जौहर एक और स्टार किड को लॉन्च करने जा रहे हैं. यह इंटरनेशनल कॉमिक आर्ची पर आधारित फिल्म होगी, जिसमें सुहाना खान लीड कैरेक्टर में नजर आएंगी. वहीं ये भी सामने आया है कि, सुहाना खान की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस तरह सुहाना खान का डेब्यू एक टीनेज ड्रामा से हो रहा है.
ये भी पढ़ें : मुंबई रेप मामले पर बिफरीं स्वरा भास्कर-बोलीं 'शर्मनाक घटना'