ईटानगर: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को अरुणाचल प्रदेश सरकार (Arunachal Pradesh) ने राज्य का ब्रांड एंबेसडर((brand ambassador) बनाया है. संजय के साथ, फिल्म निर्माता राहुल मित्रा को राज्य के नामकरण के 50वें वर्ष के अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर ब्रांड सलाहकार के रूप में शामिल किया गया है.
यह घोषणा मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Chief Minister Pema Khandu) और विधानसभा अध्यक्ष पासंग सोना दोरजी ने संजय और मित्रा की उपस्थिति में एक खचाखच भरे समारोह में की. संजय दत्त और राहुल मित्रा इस समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई से चार्टर्ड फ्लाइट से पहले डिब्रूगढ़, फिर वहां से हेलीकॉप्टर से मेचुका की सुरम्य घाटी पहुंचे.
राहुल मित्रा फिल्म्स द्वारा निष्पादित और विज्ञापन फिल्म निर्माता शिराज भट्टाचार्य द्वारा शूट किया गया, एक अभियान इस अवसर पर शुरू किया गया था. जिसमें संजय अरुणाचल पर्यटन के लिए लक्षित दर्शकों को पूरा कर रहे थे.
-
Thank you @duttsanjay ji. With you as Brand Ambassador for #50YearsOfArunachalPradesh our beautiful state will get the deserved limelight in terms of #Culture #Tourism and #Adventure. Looking forward to your media campaign. https://t.co/8r9Pp39wF7
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) November 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank you @duttsanjay ji. With you as Brand Ambassador for #50YearsOfArunachalPradesh our beautiful state will get the deserved limelight in terms of #Culture #Tourism and #Adventure. Looking forward to your media campaign. https://t.co/8r9Pp39wF7
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) November 30, 2021Thank you @duttsanjay ji. With you as Brand Ambassador for #50YearsOfArunachalPradesh our beautiful state will get the deserved limelight in terms of #Culture #Tourism and #Adventure. Looking forward to your media campaign. https://t.co/8r9Pp39wF7
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) November 30, 2021
प्रचार फिल्मों के अलावा, संजय दत्त राज्य के युवाओं के साथ नशामुक्ति अभियान और अन्य प्रमुख ऐसे मुद्दों पर पहल करेंगे, जो राज्य में चिंता का कारण बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश के गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन का हिस्सा बनेंगे संजय दत्त, देखें तस्वीरें
जीरो गांव, पक्के घाटी, दंबुक, नामसाई, परशुराम कुंड, पासीघाट, मेचुका और तवांग में बड़े पैमाने पर फिल्मांकन हो रहा है. महीने भर चलने वाला उत्सव 20 जनवरी, 2022 को जीरो गांव में शुरू होगा, क्योंकि यह जीरो में था कि 1972 में अरुणाचल प्रदेश को इसका नाम मिला.
समापन समारोह 20 फरवरी, 2022 को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ईटानगर में आयोजित किया जाएगा.
संजय दत्त ने किया अरुणाचल प्रदेश सरकार का धन्यवाद
संजय ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मुझे यह अवसर और अरुणाचल का ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए अरुणाचल प्रदेश सरकार आपका धन्यवाद. माननीय मुख्यमंत्री पेमा खांडू जी और विधानसभा अध्यक् पासंग सोना जी के साथ यह एक सम्मानजनक बैठक रही है. मुझे भारतीय होने पर इससे अधिक गर्व कभी नहीं महसूस हुआ. राहुल मित्रा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं जो मेरे लिए एक बहुत अच्छा दोस्त और एक भाई है.
ये भी पढ़ें: संजय दत्त ने बढ़ाया देश का मान, बने जांजीबार के टूरिज्म एंबेसडर
(एक्स्ट्रा इनपुट- आईएएनएस)