ETV Bharat / sitara

संजना गलरानी का 'दुर्गा मां' अवतार सोशल मीडिया पर हुआ वायरल - संजना गलरानी का 'दुर्गा मां पोस्टर

कन्नड़ अभिनेत्री संजना गलरानी का 'दुर्गा मां' का अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. संजना ने अपनी खुशी साझा की है.

संजना गलरानी
संजना गलरानी
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 7:49 PM IST

बेंगलुरु: कन्नड़ अभिनेत्री संजना गलरानी का 'दुर्गा मां' का अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. संजना ने अपनी खुशी साझा की है कि वह एक लोकप्रिय वेब ऐप पर छठे महीने आधिकारिक तौर पर प्रदर्शित होने वाली एकमात्र दक्षिण भारतीय अभिनेत्री बनकर बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, 'मैं दुर्गा मां के इस खूबसूरत शूट के लिए अपनी पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहती हूं'

शूटिंग के साथ एक्ट्रेस ने अपने बचपन के दिनों को याद किया. उन्होंने कहा,'काश मैं एक बच्ची होती और हर नवरात्रि की शाम मैं डांडिया खेलने और गाबरा नृत्य करने के लिए जाती. मुझे अपने बचपन के दिनों की याद आती है. जब हम बच्चे थे और हम इस सबसे बड़े त्योहार का इंतजार करते थे, सभी नौ दिनों में नौ सुंदर अलग-अलग पोशाकें पहनती थीं. हम जागरण, दैनिक आरती के बाद इस खूबसूरत नृत्य उत्सव और बैठक की प्रतीक्षा करते और फिर सभी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अभिवादन करते'

ये भी पढ़ें: आर्यन ने शाहरुख खान और गौरी से वीडियो कॉल पर की बात, मां का छलका दर्द

उन्होंने आगे कहा, वह देवी को धन्यवाद देती हैं कि वह हमेशा उनके जीवन में शक्ति की सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं और देवी ने उन्हें अपने जीवन में वह सब कुछ दिया है जिसकी वह हकदार थीं.

ये भी पढ़ें: बेटी आराध्या के जन्म के समय Aishwarya Rai ने क्यों नहीं खाई थी पेन किलर ?

(इनपुट- आईएनएस)

बेंगलुरु: कन्नड़ अभिनेत्री संजना गलरानी का 'दुर्गा मां' का अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. संजना ने अपनी खुशी साझा की है कि वह एक लोकप्रिय वेब ऐप पर छठे महीने आधिकारिक तौर पर प्रदर्शित होने वाली एकमात्र दक्षिण भारतीय अभिनेत्री बनकर बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, 'मैं दुर्गा मां के इस खूबसूरत शूट के लिए अपनी पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहती हूं'

शूटिंग के साथ एक्ट्रेस ने अपने बचपन के दिनों को याद किया. उन्होंने कहा,'काश मैं एक बच्ची होती और हर नवरात्रि की शाम मैं डांडिया खेलने और गाबरा नृत्य करने के लिए जाती. मुझे अपने बचपन के दिनों की याद आती है. जब हम बच्चे थे और हम इस सबसे बड़े त्योहार का इंतजार करते थे, सभी नौ दिनों में नौ सुंदर अलग-अलग पोशाकें पहनती थीं. हम जागरण, दैनिक आरती के बाद इस खूबसूरत नृत्य उत्सव और बैठक की प्रतीक्षा करते और फिर सभी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अभिवादन करते'

ये भी पढ़ें: आर्यन ने शाहरुख खान और गौरी से वीडियो कॉल पर की बात, मां का छलका दर्द

उन्होंने आगे कहा, वह देवी को धन्यवाद देती हैं कि वह हमेशा उनके जीवन में शक्ति की सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं और देवी ने उन्हें अपने जीवन में वह सब कुछ दिया है जिसकी वह हकदार थीं.

ये भी पढ़ें: बेटी आराध्या के जन्म के समय Aishwarya Rai ने क्यों नहीं खाई थी पेन किलर ?

(इनपुट- आईएनएस)

Last Updated : Oct 15, 2021, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.