हैदराबाद : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई डांस वीडियो आपको देखने को मिल जाएगा. कभी फनी होता है तो कभी लाजवाब, अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, हाल ही में एक वीडियो बहुत फनी तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. ये वीडियो टीनेज के लिए एक सबक भी है. हम कुछ और बोले उससे पहले आप ये वीडियो जरूर देख लीजिए.
-
🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/lUrHQJCFHe
— Rishav Sharma (@rishav_sharma1) August 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/lUrHQJCFHe
— Rishav Sharma (@rishav_sharma1) August 12, 2021🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/lUrHQJCFHe
— Rishav Sharma (@rishav_sharma1) August 12, 2021
दरअसल, @rishav_sharma1 नाम के ट्विटर यूज़र ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो को करीब 503 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, वहीं कई यूज़र्स ने फनी मीम्स के साथ कमेंट भी किया है.
एक यूज़र ने कहा कि ऐसा वीडियो मैंने पहले कभी नहीं देखा, वहीं दूसरे यूज़र ने कहा कि इस वीडियो में एक और बच्ची है, उसे भी पीटना चाहिए था.
वीडियो देखने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्ची मोबाइल पर एक गाने के साथ वीडियो बना रही थी. वीडियो में जो गाना गाया जा रहा था, वो बहुत ही प्रसिद्ध है. बच्ची इतरा कर गा रही थी 'काट के कलेजा दिखा देंगे (Kaat Ke Kaleja Dikha Denge)', तभी मां आती है और एक तमाचा मुंह में जड़ देती है. फिर क्या... बच्ची रोने लगती है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने हंसते हुए कमेंट किया है- मम्मी आ गई क्या?
ये भी पढ़ें : VIDEO : दादी ने पोते के साथ किया नागिन डांस, यूजर बोला-'दादी से कट्टा चलवाओ यार'
बीते दिनों डिजिटल क्रिएटर अंकित जांगिड़ ने छोटी क्लिप पोस्ट करने के बाद इंटरनेट पर खुशी जताई है. जिसमें वो अपनी 89 साल की दादी के साथ डांस धमाकेदार डांस करते दिखाई दी थी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों ये वीडियो काफी पसंद किया गया था.
वीडियो में शर्ट और पैंट पहने अंकित ने अपनी दादी के साथ 1973 की फिल्म झील के उस पार के गाने दो घोंट मुझे भी पिला दे शराबी पर डांस किया था. अंकित ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, वो उनकी दादी ही थीं, जिन्होंने उन्हें अपने डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए कहा था.