ETV Bharat / sitara

प्राइम वीडियो ने कोर्ट रूम ड्रामा 'जय भीम' का मनोरंजक ट्रेलर किया लॉन्च - courtroom drama

प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित सूर्या-स्टारर 'जय भीम' के ट्रेलर का अनावरण किया है. यह फिल्म 2 नवंबर को तमिल, तेलुगू और हिंदी में इस दिवाली पर वैश्विक स्तर पर रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म प्राइम वीडियो इंडिया की फेस्टिव लाइन-अप का एक हिस्सा है.

कोर्ट रूम ड्रामा 'जय भीम'
कोर्ट रूम ड्रामा 'जय भीम'
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 6:59 AM IST

Updated : Oct 23, 2021, 12:10 PM IST

हैदराबाद: प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित सूर्या-स्टारर 'जय भीम' के ट्रेलर का अनावरण किया है. यह फिल्म 2 नवंबर को तमिल, तेलुगू और हिंदी में इस दिवाली पर वैश्विक स्तर पर रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म प्राइम वीडियो इंडिया की फेस्टिव लाइन-अप का एक हिस्सा है. 'जय भीम' 1990 के दशक में तमिलनाडु में घटी सच्ची घटनाओं पर आधारित एक सोची-समझी कहानी है. गनानावेल द्वारा संचालित यह फिल्म एक वकील की कहानी है जो पुलिस की बर्बरता के अधीन सबाल्टर्न लोगों के उद्धारकर्ता के रूप में कार्य करता है.

सूर्या ने चंद्रू ने इस फिल्म में वकील की भूमिका निभाई है, जो लोगों के उत्पीड़ित वर्ग के मूल अधिकारों को वापस लाने के लिए कानून को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करता है. ट्रेलर हमें अन्याय, उत्पीड़न की दुनिया में ले जाता है और हमारे समाज में स्थापित रूढ़ियों का प्रतिनिधित्व करता है.

दर्शकों को आदिवासी जोड़े, सेंगगेनी और राजकन्नू से परिचित कराते हुए, ट्रेलर संकेत देता है कि जब राजकन्नू को झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया जाता है, तो उनकी दुनिया कैसे बिखर जाती है. सेंगेनी अपने पति को खोजने के अपने प्रयासों में अधिवक्ता चंद्रू की मदद लेती है, जो सच्चाई का पता लगाने और आदिवासी महिला को न्याय दिलाने के लिए सभी बाधाओं से लड़ने की चुनौती लेता है.

प्रसिद्ध अभिनेता प्रकाश राज, राव रमेश, राजिशा विजयन, मणिकंदन और लिजो मोल जोस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. 'जय भीम' 2डी एंटरटेनमेंट के बैनर तले सूर्या और ज्योतिका द्वारा निर्मित है और राजसेकर कर्पूरसुंदरपांडियन द्वारा सह-निर्मित है. संगीत शॉन रोल्डन द्वारा रचित है.'जय भीम' इस दिवाली तमिल, तेलुगु और हिंदी में 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जानी है.

ये भी पढ़ें: स्वरा भास्कर ने भोजपुरी में गाया सोहर, आप नेता बोले-'...लड़की के जन्म पर यही सोहर'

बीते दिनों एक्टर-प्रोड्यूसर सूर्या अपने उन्होंने अपने जन्मदिन पर फैंस को तोहफा दिया था.उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म जय भीम का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था. सूर्या की इस फिल्म की खास बात ये है कि यह उनकी 39वी फिल्म है. जिसे टीएस गनानवेल ने डायरेक्ट और लिखा है. जय भीम की शूटिंग चेन्नई में कोरोना की दूसरी लहर से पहले शुरू हो गई थी. मगर महामारी के चलते इसे रोक दिया गया था.

ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने छत पर किया डांस, यूजर्स बोला- 'हे राम सुबह-सुबह क्या देख रहे हैं'

(इनपुट-आईएनएस)

हैदराबाद: प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित सूर्या-स्टारर 'जय भीम' के ट्रेलर का अनावरण किया है. यह फिल्म 2 नवंबर को तमिल, तेलुगू और हिंदी में इस दिवाली पर वैश्विक स्तर पर रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म प्राइम वीडियो इंडिया की फेस्टिव लाइन-अप का एक हिस्सा है. 'जय भीम' 1990 के दशक में तमिलनाडु में घटी सच्ची घटनाओं पर आधारित एक सोची-समझी कहानी है. गनानावेल द्वारा संचालित यह फिल्म एक वकील की कहानी है जो पुलिस की बर्बरता के अधीन सबाल्टर्न लोगों के उद्धारकर्ता के रूप में कार्य करता है.

सूर्या ने चंद्रू ने इस फिल्म में वकील की भूमिका निभाई है, जो लोगों के उत्पीड़ित वर्ग के मूल अधिकारों को वापस लाने के लिए कानून को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करता है. ट्रेलर हमें अन्याय, उत्पीड़न की दुनिया में ले जाता है और हमारे समाज में स्थापित रूढ़ियों का प्रतिनिधित्व करता है.

दर्शकों को आदिवासी जोड़े, सेंगगेनी और राजकन्नू से परिचित कराते हुए, ट्रेलर संकेत देता है कि जब राजकन्नू को झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया जाता है, तो उनकी दुनिया कैसे बिखर जाती है. सेंगेनी अपने पति को खोजने के अपने प्रयासों में अधिवक्ता चंद्रू की मदद लेती है, जो सच्चाई का पता लगाने और आदिवासी महिला को न्याय दिलाने के लिए सभी बाधाओं से लड़ने की चुनौती लेता है.

प्रसिद्ध अभिनेता प्रकाश राज, राव रमेश, राजिशा विजयन, मणिकंदन और लिजो मोल जोस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. 'जय भीम' 2डी एंटरटेनमेंट के बैनर तले सूर्या और ज्योतिका द्वारा निर्मित है और राजसेकर कर्पूरसुंदरपांडियन द्वारा सह-निर्मित है. संगीत शॉन रोल्डन द्वारा रचित है.'जय भीम' इस दिवाली तमिल, तेलुगु और हिंदी में 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जानी है.

ये भी पढ़ें: स्वरा भास्कर ने भोजपुरी में गाया सोहर, आप नेता बोले-'...लड़की के जन्म पर यही सोहर'

बीते दिनों एक्टर-प्रोड्यूसर सूर्या अपने उन्होंने अपने जन्मदिन पर फैंस को तोहफा दिया था.उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म जय भीम का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था. सूर्या की इस फिल्म की खास बात ये है कि यह उनकी 39वी फिल्म है. जिसे टीएस गनानवेल ने डायरेक्ट और लिखा है. जय भीम की शूटिंग चेन्नई में कोरोना की दूसरी लहर से पहले शुरू हो गई थी. मगर महामारी के चलते इसे रोक दिया गया था.

ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने छत पर किया डांस, यूजर्स बोला- 'हे राम सुबह-सुबह क्या देख रहे हैं'

(इनपुट-आईएनएस)

Last Updated : Oct 23, 2021, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.