हैदराबाद : सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए रूस रवाना हो गए हैं. सलमान खान इस दौरान ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम और रेड शूज में बेहद डैशिंग लग रहे थे. सलमान खान का अब एयरपोर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता कि जैसे ही सलमान अंदर जाने के लिए बढ़े, वहां मौजूद सीआईएसएफ ऑफिसर ने उन्हें सिक्योरिटी चेक के लिए रोक लिया. चेकिंग के बाद सलमान खान की एंट्री हुई. जब से ये वीडियो वायरल हुआ है, लोग सीआईएसएफ ऑफिसर की खूब तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि सलमान खान बेहद शांत दिखाई दे रहे हैं, और धीरे-धीरे टीम के साथ आगे बढ़ रहे हैं. इस दौरान फोटोग्राफर्स उनसे पोज देने के लिए गुहार लगा रहे हैं. सलमान ने किसी को निराश नहीं किया. सलमान खान के इस वीडियो पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं और एक्टर के साथ सीआईएसएफ ऑफिसर की भी तारीफ कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
एक यूजर ने वीडियो पर कॉमेंट किया, 'सीआईएसएफ जवान ने जिस तरह सलमान को रोका ये देखकर अच्छा लगा.' दूसरे ने लिखा: सीआईएसएफ जवान भी किसी स्टार की तरह दिखाई देता है.' सलमान खान के इस वीडियो पर एक शख्स ने कॉमेंट किया, 'अपनी ड्यूटी करने के लिए उन्हें सेल्यूट.' गौरतलब है कि सलमान खान तकरीबन दो महीने तक रूस में टाइगर 3 की शूटिंग करेंगे.
ये भी पढ़ें : आलिया कश्यप बिकिनी में आई नजर, तस्वीरें हुईं वायरल
वर्क्र फ्रंट की बात करें तो ये टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना और इमरान हाशमी भी नजर आएंगे. इमरान फिलम में नेगेटिव रोल कर रहे हैं. सलमान को आखिरी बार 'राधे' में देखा गया था.