ETV Bharat / sitara

करीना कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने पर मुंबई की मेयर बोलीं- किसी को भी लापरवाह होने का अधिकार नहीं - Not right to be carefree

सोमवार को अभिनेत्री करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के कोरोना संक्रमित पाई गई थी. जिसके बाद बीएमसी ने पूरे भवन परिसर में सैनिटाइजेशन करवाया और उनके घर को भी सील कर दिया है. जिसके बाद मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने अभिनेत्रियों के रवैये पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समाप्त नहीं होने तक लापरवाही बरतने का अधिकार किसी को भी नहीं है.

Mumbai mayor Kishori Pednekar
महापौर किशोरी पेडनेकर
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 7:27 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने अभिनेत्रियों के रवैये पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समाप्त नहीं होने तक लापरवाही बरतने का अधिकार किसी को भी नहीं है.

महापौर पेडनेकर ने पत्रकारों से कहा कि दोनों अभिनेत्रियां कोविड-19 जांच में संक्रमित मिली हैं, जो कोई भी इन अभिनेत्रियों के संपर्क में आया है वे कोविड-19 जांच करवाएं और रिपोर्ट का इंतजार करें. उन्होंने आगे कहा कि अगर लोग कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते है तो क्यों ना ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

उन्होंने कहा कि घर में अभिनेत्री करीना के दो छोटे बच्चे हैं. कोरोना महामारी के समाप्त नहीं होने तक उनका लापरवाही बरतना उनके अनुकूल नहीं है. उन्होंने कहा कि करीना ग्रांड हयात होटल में आयोजित पार्टी में शामिल हुई थी. हमने उस होटल से संपर्क किया है, ताकि वहां संपर्क में अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि मुंबई महानगर पालिका के कर्मचारियों ने करीना और अमृता के डॉक्टर से संपर्क किया है, वे दोनों ही आइसोलेशन में हैं.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने अभिनेत्रियों के रवैये पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समाप्त नहीं होने तक लापरवाही बरतने का अधिकार किसी को भी नहीं है.

महापौर पेडनेकर ने पत्रकारों से कहा कि दोनों अभिनेत्रियां कोविड-19 जांच में संक्रमित मिली हैं, जो कोई भी इन अभिनेत्रियों के संपर्क में आया है वे कोविड-19 जांच करवाएं और रिपोर्ट का इंतजार करें. उन्होंने आगे कहा कि अगर लोग कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते है तो क्यों ना ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

उन्होंने कहा कि घर में अभिनेत्री करीना के दो छोटे बच्चे हैं. कोरोना महामारी के समाप्त नहीं होने तक उनका लापरवाही बरतना उनके अनुकूल नहीं है. उन्होंने कहा कि करीना ग्रांड हयात होटल में आयोजित पार्टी में शामिल हुई थी. हमने उस होटल से संपर्क किया है, ताकि वहां संपर्क में अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि मुंबई महानगर पालिका के कर्मचारियों ने करीना और अमृता के डॉक्टर से संपर्क किया है, वे दोनों ही आइसोलेशन में हैं.

ये भी पढ़ें: करीना,अमृता के बाद इन अभिनेता की पत्नियां हुईं कोरोना संक्रमित, BMC ने चलाया टेस्टिंग अभियान

(इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.