मुंबईः एक्टर तापसी पन्नू जो कि मीडिया के साथ अपने हंसमुख व्यवहार के लिए जानी जाती है उन्होंने गुहार लगाते हुए मीडिया से इच्छा जाहिर की है कि इंडियन वुमन क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की लाइफ पर बनने जा रही बायोपिक वाला रोल उनकी गोद में आ गिरे.
तापसी पन्नू मलाड में हुए वॉकथॉन को झंडा दिखाने के बाद इनऑरबिट मॉल में मीडिया से बातचीत कर रहीं थीं.
एक्टर तापसी पन्नू, जिनकी इस साल 4 प्रोजेक्ट्स रिलीज हुए हैं, 'बदला', 'गेम ऑवर', 'मिशन मंगल' और 'सांड की आंख', उनके बारे में मीडिया में यह खबरें थीं कि वह इंडियन वुमन क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की स्पोर्ट्स-ड्रामा बायोपिक में रोल करने वाली हैं.
जब इस बारे में उनसे सवाल पूछा गया तो तापसी ने तपाक से जवाब दिया, 'मुझे उम्मीद है कि मैं यह फिल्म करूं. अगर आप लोग(मीडियापर्सन्स) इसे होते हुए देखना चाहते हो तो दुनिया से चिल्लाकर कहो कि ऐसा कर दे.'
तापसी पन्नू ने फिल्म के अलावा वॉकिंग, फिजिकल फिटनेस और अपने टाइट शेड्यूल में से वक्त निचोड़कर अपनी फिजिकल एक्टिविटीज में समय देने के बारे में भी बात की.
पढ़ें- राधिका आप्टे को मिला एमी के लिए नॉमिनेशन मेडल, महसूस कर रहीं हैं गर्व
अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे वॉक और एक्सरसाइज करना बहुत पसंद है क्योंकि मेरा काम मुझसे इस बात के लिए हमेशा डिमांड करता है. अभिनेत्री को स्क्वाश खेलना बहुत पसंद है और वह घंटों जिम में बिताती हैं.'
पिछले कुछ महीने अभिनेत्री के लिए मिक्स्ड इमोशन वाले दिन रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपनी लेटेस्ट रिलीज 'सांड की आंख' में अपनी उम्र से काफी बड़े करीब 60 साल की बुजुर्ग शूटर दादी प्राक्षी तोमर का कैरेक्टर निभाया है, जिसके लिए उन्हें तालियों के साथ गालियां भी मिलीं.
तापसी के लिए, किसी भी अवॉर्ड से ज्यादा वे तारीफ के चंद अल्फाज मायने रखते हैं जो उन्हें उस बुजुर्ग औरत के फिल्म देखने के बाद मिले और सबसे ज्यादा बड़ी बात यह कि अभिनेत्री कभी भी इस फिल्म के जरिए मिले ह्यूमन स्पिरिट और यकीन के सबसे खास संदेश को नहीं भूला सकती हैं.