ETV Bharat / sitara

सुहाना खान ने Halloween Party में मनाया भाई आर्यन खान की रिहाई का जश्न, तस्वीरें वायरल - सुहान खान हैलोवीन पार्टी

सुहाना खान विदेश में हैलोवीन पार्टी का जश्न मना रही हैं. सुहाना ने भाई आर्यन खान की रिहाई का जश्न भी इस पार्टी में जमकर मनाया.

सुहाना खान
सुहाना खान
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 8:24 PM IST

हैदराबाद : सुहाना खान विदेश में बैठीं तकरीबन एक महीने से भाई आर्यन खान की रिहाई की मन्नतें मांग रही थीं. सुहाना खान माता-पिता से लगातार भाई की एक-एक अपडेट ले रही थीं. भाई के जेल में होने से सुहाना खान का दिन-रात का चैन खराब हो रहा था. सुहाना ने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी. भाई की जमानत की खबर मिलते ही सुहाना खान की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. सुहाना अब भाई आर्यन खान की रिहाई का जमकर जश्न मना रही हैं. सुहाना खान की रविवार को जश्न की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

सुहाना खान
सुहाना खान

बता दें, सुहाना खान न्यूयॉर्क में हैलोवीन का जश्न मना रही हैं. इस जश्न का कारण है भाई आर्यन खान का जेल से छूटना. बीते एक महीने से भाई आर्यन के जेल में होने से सुहाना की सांस अटकी हुई थी, लेकिन आर्यन की रिहाई ने सुहाना खान की जिंदगी में एक बार फिर उड़ान भर दी है. अब सुहाना खान की सोशल मीडिया पर आई जश्न की तस्वीरों में उनके चेहरे पर दोगुनी खुशी साफ झलक रही है.

इन तस्वीरों को सुहाना की दोस्त प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सुहाना खान इसमें हैलोवीन पार्टी का लुत्फ उठाती दिख रही हैं. इन तस्वीरों में सुहाना खान बेबी ब्लू रंग के आउटफिट में दिख रही हैं.

इसे पहले सुहाना खान ने भाई को जमानत मिलने की खुशी में अपने इंस्टाग्राम पर पिता शाहरुख खान और आर्यन खान संग एक पुरानी तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर पर खुशी जाहिर करते हुए सुहाना ने लिखा था, 'आई लव यू.'

ये भी पढे़ं : आर्यन खान ने जेल में साथी कैदियों से किया ये वादा, 24 घंटे के अंदर उठाया ये कदम

हैदराबाद : सुहाना खान विदेश में बैठीं तकरीबन एक महीने से भाई आर्यन खान की रिहाई की मन्नतें मांग रही थीं. सुहाना खान माता-पिता से लगातार भाई की एक-एक अपडेट ले रही थीं. भाई के जेल में होने से सुहाना खान का दिन-रात का चैन खराब हो रहा था. सुहाना ने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी. भाई की जमानत की खबर मिलते ही सुहाना खान की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. सुहाना अब भाई आर्यन खान की रिहाई का जमकर जश्न मना रही हैं. सुहाना खान की रविवार को जश्न की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

सुहाना खान
सुहाना खान

बता दें, सुहाना खान न्यूयॉर्क में हैलोवीन का जश्न मना रही हैं. इस जश्न का कारण है भाई आर्यन खान का जेल से छूटना. बीते एक महीने से भाई आर्यन के जेल में होने से सुहाना की सांस अटकी हुई थी, लेकिन आर्यन की रिहाई ने सुहाना खान की जिंदगी में एक बार फिर उड़ान भर दी है. अब सुहाना खान की सोशल मीडिया पर आई जश्न की तस्वीरों में उनके चेहरे पर दोगुनी खुशी साफ झलक रही है.

इन तस्वीरों को सुहाना की दोस्त प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सुहाना खान इसमें हैलोवीन पार्टी का लुत्फ उठाती दिख रही हैं. इन तस्वीरों में सुहाना खान बेबी ब्लू रंग के आउटफिट में दिख रही हैं.

इसे पहले सुहाना खान ने भाई को जमानत मिलने की खुशी में अपने इंस्टाग्राम पर पिता शाहरुख खान और आर्यन खान संग एक पुरानी तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर पर खुशी जाहिर करते हुए सुहाना ने लिखा था, 'आई लव यू.'

ये भी पढे़ं : आर्यन खान ने जेल में साथी कैदियों से किया ये वादा, 24 घंटे के अंदर उठाया ये कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.