ETV Bharat / sitara

शबाना आजमी के पैरेंट्स को पसंद नहीं थे शादीशुदा जावेद अख्तर, इन बातों ने जीता दिल - kaifi Azmi

दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने हाल ही में अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के ब्रांड ट्विक इंडिया के लिए दिए एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर संग रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया है. शबाना ने बताया कि जब वह जावेद अख्तर संग रिलेशनशिप में आईं, तो उन्हें क्या-क्या तकलीफें झेलनी पड़ी. उस वक्त जावेद अख्तर की पत्नी हनी ईरानी थी. फरहान अख्तर और जोया अख्तर गीतकार जावेद अख्तर की पहली शादी से हुए बच्चे हैं.

शबाना आजमी
शबाना आजमी
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 10:16 AM IST

बॉलीवुड : दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने हाल ही में अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के ब्रांड ट्विक इंडिया के लिए दिए एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर संग रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया है. शबाना ने बताया कि जब वह जावेद अख्तर संग रिलेशनशिप में आईं, तो उन्हें क्या-क्या तकलीफें झेलनी पड़ी. उस वक्त जावेद अख्तर की पत्नी हनी ईरानी थी. फरहान अख्तर और जोया अख्तर गीतकार जावेद अख्तर की पहली शादी से हुए बच्चे हैं.

पेरेंट्स को पसंद नहीं शादीशुदा जावेद अख्तर

शबाना आजमी के पिता, मशहूर कवि और लेखक कैफी आजमी और मां शौकत कैफी बेटी के इस फैसले के खिलाफ थे. शबाना ने ट्विंकल खन्ना को बताया, 'वह एक शादीशुदा आदमी थे, उनके बच्चे भी थे, यह वाकई में बहुत कठिन था, और इसलिए मुझे लगता है कि लोगों को अटकलें नहीं लगानी चाहिए, लोग कहे जा रहे थे, आप खुद को एक नारीवादी कहती हैं और फिर आपने खुद को इस स्थिति में कैसे पा लिया है?' उस समय मेरे पास एक विकल्प था.'

शबाना आजमी और जावेद अख्तर
शबाना आजमी और जावेद अख्तर

शबाना ने लिया होशियारी से काम

शबाना ने आगे बताया, 'मैं अपने दृष्टिकोण को समझती थी, जो मेरे फैसले को सही ठहराएगा, लेकिन मुझे लगा कि अगर मैंने ऐसा किया, तो इससे और अधिक अटकलें लगेंगी, इसलिए मैंने चुप रहने का फैसला किया, समय आने पर लोगों को पता चल जाएगा और ठीक ऐसा ही हुआ. अब अच्छी चीज यह हुई कि मैंने हनी ईरानी को इसका श्रेय दिया, क्योंकि इतना होने के बावजूद उन्होंने कभी अपने बच्चों में मेरे खिलाफ जहर नहीं भरा, हालांकि वह ऐसा करने की हकदार थीं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. हनी ने अपने बच्चों को हमारे साथ लंदन भेज दिया और धीरे-धीरे हम सब में बॉन्डिंग बनने लगी, जिसका सारा श्रेय हनी को ही जाता है.

शबाना को जावेद अख्तर में क्या अच्छा लगा

शबाना आजमी ने ट्विंकल खन्ना को वो वजह बताई जिन्हें देखकर शबाना ने जावेद अख्तर में अपना जीवनसाथी ढूंढा था. शबाना ने बताया कि उन्हें जावेद की बुद्धिमता, ह्यूमर और उनका दुनिया को समझने का नजरिया बेहद पसंद आया. शबाना ने यह भी बताया कि जावेद की विचारधारा और व्यवहार बहुत हद तक उनके पिता कैफी आजमी से मेल खाते हैं. यही कारण था कि शबाना ने जावेद अख्तर को अपने हाथ से जाने नहीं दिया. बता दें, इस साल शबाना और जावेद अख्तर की शादी को 37 साल हो जाएंगे.

शबाना आजमी ने जावेद अख्तर से 9 दिसंबर 1984 को निकाह किया था. गौरतलब है कि जावेद अख्तर के बच्चे फरहान और जोया दोनों ही शबाना आजमी संग हैंगआउट करते हैं.

इधर, फरहान अख्तर ने पहली शादी सेलेब्स हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भाबनी से की थी. अधुना से अलग होने के बाद फरहान शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : तैमूर की बहन इनाया के बर्थडे सेलिब्रेशन की सामने आईं तस्वीरें, सोहा-कुणाल ने किया डांस

बॉलीवुड : दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने हाल ही में अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के ब्रांड ट्विक इंडिया के लिए दिए एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर संग रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया है. शबाना ने बताया कि जब वह जावेद अख्तर संग रिलेशनशिप में आईं, तो उन्हें क्या-क्या तकलीफें झेलनी पड़ी. उस वक्त जावेद अख्तर की पत्नी हनी ईरानी थी. फरहान अख्तर और जोया अख्तर गीतकार जावेद अख्तर की पहली शादी से हुए बच्चे हैं.

पेरेंट्स को पसंद नहीं शादीशुदा जावेद अख्तर

शबाना आजमी के पिता, मशहूर कवि और लेखक कैफी आजमी और मां शौकत कैफी बेटी के इस फैसले के खिलाफ थे. शबाना ने ट्विंकल खन्ना को बताया, 'वह एक शादीशुदा आदमी थे, उनके बच्चे भी थे, यह वाकई में बहुत कठिन था, और इसलिए मुझे लगता है कि लोगों को अटकलें नहीं लगानी चाहिए, लोग कहे जा रहे थे, आप खुद को एक नारीवादी कहती हैं और फिर आपने खुद को इस स्थिति में कैसे पा लिया है?' उस समय मेरे पास एक विकल्प था.'

शबाना आजमी और जावेद अख्तर
शबाना आजमी और जावेद अख्तर

शबाना ने लिया होशियारी से काम

शबाना ने आगे बताया, 'मैं अपने दृष्टिकोण को समझती थी, जो मेरे फैसले को सही ठहराएगा, लेकिन मुझे लगा कि अगर मैंने ऐसा किया, तो इससे और अधिक अटकलें लगेंगी, इसलिए मैंने चुप रहने का फैसला किया, समय आने पर लोगों को पता चल जाएगा और ठीक ऐसा ही हुआ. अब अच्छी चीज यह हुई कि मैंने हनी ईरानी को इसका श्रेय दिया, क्योंकि इतना होने के बावजूद उन्होंने कभी अपने बच्चों में मेरे खिलाफ जहर नहीं भरा, हालांकि वह ऐसा करने की हकदार थीं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. हनी ने अपने बच्चों को हमारे साथ लंदन भेज दिया और धीरे-धीरे हम सब में बॉन्डिंग बनने लगी, जिसका सारा श्रेय हनी को ही जाता है.

शबाना को जावेद अख्तर में क्या अच्छा लगा

शबाना आजमी ने ट्विंकल खन्ना को वो वजह बताई जिन्हें देखकर शबाना ने जावेद अख्तर में अपना जीवनसाथी ढूंढा था. शबाना ने बताया कि उन्हें जावेद की बुद्धिमता, ह्यूमर और उनका दुनिया को समझने का नजरिया बेहद पसंद आया. शबाना ने यह भी बताया कि जावेद की विचारधारा और व्यवहार बहुत हद तक उनके पिता कैफी आजमी से मेल खाते हैं. यही कारण था कि शबाना ने जावेद अख्तर को अपने हाथ से जाने नहीं दिया. बता दें, इस साल शबाना और जावेद अख्तर की शादी को 37 साल हो जाएंगे.

शबाना आजमी ने जावेद अख्तर से 9 दिसंबर 1984 को निकाह किया था. गौरतलब है कि जावेद अख्तर के बच्चे फरहान और जोया दोनों ही शबाना आजमी संग हैंगआउट करते हैं.

इधर, फरहान अख्तर ने पहली शादी सेलेब्स हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भाबनी से की थी. अधुना से अलग होने के बाद फरहान शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : तैमूर की बहन इनाया के बर्थडे सेलिब्रेशन की सामने आईं तस्वीरें, सोहा-कुणाल ने किया डांस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.