मुंबई : अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों शहर वाराणसी में अपना आनंदमय समय बिता रही हैं. रविवार को अदाकारा ने अपने इंस्टाफ़ैम को शहर की गलियों में घुमाया.
जी हां, सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी इंस्टा फैमिली को बनारस की गलियों का नजारा दिखाती नजर आ रही हैं.
वीडियो की शुरुआत में सारा बनारस की एक स्थानीय दुकान से स्कार्फ को देखते नजर दिखाई दे रही हैं और फिर अपने इंस्टाफ़ैम के लिए एक गाइड की तरफ मुड़ती है.
वीडियो में आगे अभिनेत्री दही की दुकान पर भी जाती नजर आई. फिर चूडियों की दुकान का भी उन्होंने जिक्र किया.
कुल मिलाकर वीडियो में सारा को बनारस शहर की एक छोटी सी गली के विभिन्न हिस्सों का विवरण देते हुए देखा जा सकता है.
वह वीडियो में कहती नजर आ रही हैं 'नमस्ते दर्शकों हम पहुंच गए हैं बनारस की विश्वनाथ गली में. जैसा की आप दे सकते हैं यहां भिन्न भिन्न तरह की चूड़ियां मिल रही हैं .. हां कई रंगीन चूड़ियां.'
सारा वीडियो में प्रिंटेड ऑरेंज कलर कॉटन सूट पहने बिना मेकअप लुक में मस्ती करती नजर आ रही हैं.
उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "नमस्ते दर्शकों .. बनारस की गलियों से ... ओह क्या प्यारा दिन है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
24 वर्षीय अभिनेत्री को आखिरी बार इम्तियाज अली की 'लव आज कल' में देखा गया था. अब वह आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी. फिल्म में वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगी.