ETV Bharat / sitara

हिरण शिकार मामलाः कोर्ट में पेश नहीं हुए सलमान, शूटिंग में व्यस्तता को बताया वजह - salman khan Blackbuck case

काले हिरण के शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान और राज्य सरकार की और से दायर अपील पर शनिवार को जिला एवं सेशन न्यायालय के जज का पद रिक्त होने से सुनवाई नहीं हो सकी. सलमान के अधिवक्ताओं ने न्यायालय में हाजिरी माफी पेश की जिसमें बताया गया कि वह फिल्म शूटिंग में व्यस्त हैं, ऐसे में उपस्थित नहीं हो सकते.

ETVbharat
हिरण शिकार मामलाः कोर्ट में पेश नहीं हुए सलमान, शूटिंग में व्यस्तता को बताया वजह
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 11:47 PM IST

जोधपुर: बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान और राज्य सरकार की ओर से दायर अपील पर शनिवार को जिला एवं सेशन न्यायालय के जज का पद रिक्त होने से सुनवाई नहीं हो सकी. सलमान के अधिवक्ताओं ने न्यायालय में हाजिरी माफी पेश कर दी, जिसमें बताया गया कि वह फिल्म शूटिंग में व्यस्त हैं, ऐसे में उपस्थित नहीं हो सकते. साथ ही यह भी लिखा गया कि उनके उपस्थित नहीं होने पर भी सुनवाई में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

जिला एवं सेशन जज का पद शुक्रवार को ही रिक्त हुआ है. यहां कार्यरत न्यायाधीश चंद्रप्रकाश सोनगरा ने शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट में पदभार संभाल लिया. इसके चलते न्यायालय के रीडर ने 18 अप्रेल सुनवाई की अगली तारीख दी है, गौरतलब है कि शनिवार को इस न्यायालय में कुल 4 अपीलों पर सुनवाई होनी थी. जिनमें सलमान की ओर से हिरण शिकार मामले में मिली सजा के विरुद्ध दायर अपील एवं सरकार की ओर से दायर तीन अपीलों पर सुनवाई होनी थी.

पढ़ें- 'राधे' के सेट पर घायल हुए रणदीप, पोस्ट की सेल्फी

पिछली सुनवाई पर तत्कालीन जज चंद्र प्रकाश सोनकर ने सलमान के अधिवक्ताओं से कहा था कि मुलजिम 2 वर्ष से पेश नहीं हुआ है. उसे पेश किया जाए. ऐसे में इस बात की संभावना थी की 7 मार्च को सलमान खान जोधपुर न्यायालय में पेश हो सकते हैं, लेकिन सुनवाई से एक दिन पहले ही जिला जज का पद रिक्त हो जाने से हाजिरी माफी पेश कर दी गई.

हिरण शिकार मामलाः कोर्ट में पेश नहीं हुए सलमान, शूटिंग में व्यस्तता को बताया वजह

अभिनेता के फिल्मफ्रंट की बात करें तो वह अभी एक्शन-ड्रामा 'राधे' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में 2021 की ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' का भी ऐलान किया है. फिल्म में पहली बार पूजा हेगड़े सुपरस्टार के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी.

जोधपुर: बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान और राज्य सरकार की ओर से दायर अपील पर शनिवार को जिला एवं सेशन न्यायालय के जज का पद रिक्त होने से सुनवाई नहीं हो सकी. सलमान के अधिवक्ताओं ने न्यायालय में हाजिरी माफी पेश कर दी, जिसमें बताया गया कि वह फिल्म शूटिंग में व्यस्त हैं, ऐसे में उपस्थित नहीं हो सकते. साथ ही यह भी लिखा गया कि उनके उपस्थित नहीं होने पर भी सुनवाई में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

जिला एवं सेशन जज का पद शुक्रवार को ही रिक्त हुआ है. यहां कार्यरत न्यायाधीश चंद्रप्रकाश सोनगरा ने शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट में पदभार संभाल लिया. इसके चलते न्यायालय के रीडर ने 18 अप्रेल सुनवाई की अगली तारीख दी है, गौरतलब है कि शनिवार को इस न्यायालय में कुल 4 अपीलों पर सुनवाई होनी थी. जिनमें सलमान की ओर से हिरण शिकार मामले में मिली सजा के विरुद्ध दायर अपील एवं सरकार की ओर से दायर तीन अपीलों पर सुनवाई होनी थी.

पढ़ें- 'राधे' के सेट पर घायल हुए रणदीप, पोस्ट की सेल्फी

पिछली सुनवाई पर तत्कालीन जज चंद्र प्रकाश सोनकर ने सलमान के अधिवक्ताओं से कहा था कि मुलजिम 2 वर्ष से पेश नहीं हुआ है. उसे पेश किया जाए. ऐसे में इस बात की संभावना थी की 7 मार्च को सलमान खान जोधपुर न्यायालय में पेश हो सकते हैं, लेकिन सुनवाई से एक दिन पहले ही जिला जज का पद रिक्त हो जाने से हाजिरी माफी पेश कर दी गई.

हिरण शिकार मामलाः कोर्ट में पेश नहीं हुए सलमान, शूटिंग में व्यस्तता को बताया वजह

अभिनेता के फिल्मफ्रंट की बात करें तो वह अभी एक्शन-ड्रामा 'राधे' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में 2021 की ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' का भी ऐलान किया है. फिल्म में पहली बार पूजा हेगड़े सुपरस्टार के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.