मुंबई: ग्लोबन आइकन प्रियंका चोपड़ा ने एक फैशन इवेंट के दौरान दिवंगत फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स को श्रद्धांजलि दी. प्रियंका ने कहा कि वह भारतीय फैशन के अगुआ थे, उनकी कमी महसूस होगी. वेंडेल का बीती 12 फरवरी को गोवा में निधन हो गया था.
बीते दिन प्रियंका भारत में एक फैशन इवेंट में शामिल होने आई थीं. जहां ब्लैक दिलकश गाउन में रैंप वॉक के बाद प्रियंका ने कहा, 'भारतीय फैशन की इतनी बड़ी हस्तियों के बीच वेंडेल को याद करने का यह सबसे अच्छा वक्त है. वह भारतीय फैशन के अगुआ थे, उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.'
मालूम हो कि वेंडेल वहीं डिजाइनर हैं, जिन्होंने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 में पहुंची प्रियंका चोपड़ा की डीप लाइन ड्रेस की आलोचना की थी. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें घेर लिया था.
हालांकि बाद में वेंडेल ने इंस्टा पोस्ट के जरिए सफाई देते हुए कहा था कि, 'जो भी मेरे बारे में गलत बातें कह रहे है, उन्हें बता देना चाहता हूं कि मैंने एक्ट्रेस के शरीर के बारे में कुछ भी नहीं कहा है. मैंने केवल ड्रेस को लेकर बात की है.'
Read More:लंबे वक्त बाद रैंप वॉक करती दिखीं प्रियंका, ब्लैक गाउन पहन बिखेरा जलवा
वर्क फ्रंट की बात करें तो, प्रियंका अगली बार राजकुमार राव के साथ नेटफ्लिक्स फिल्म "द व्हाइट टाइगर" में दिखाई देंगी.