ETV Bharat / sitara

पीएम की कलाकारों से अपील - बापू के आदर्शों को दुनियाभर में प्रसारित करें - गांधी के आदर्शों को प्रसारित करने की अपील की

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में पीएम मोदी ने देशे के बड़े कलाकारों को पीएम आवास पर आमंत्रित किया. साथ ही सभी दिग्गजों से अनुरोध किया कि वह गांधी जी के आदर्शों को देश-दुनिया में फैलाएं.

पीएम मोदी.
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 9:58 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 10:40 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम पीएम आवास पर अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गज कलाकारों के साथ मुलाकात की. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कलाकारों का महाजुटान हुआ. इसमें कई फिल्मी सितारे भी शामिल हुए.

पीएम के साथ इस सम्मिलन कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री से आमिर खान, शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी, आनंद एल. राय, कंगना रनौत, कृति सेनन, सोनम कपूर के साथ छन्नू लाल मिश्र भी मौजूद रहे.

PM modi etv bharat.
शाहरुख खान और पीएम मोदी.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी सादगी के पर्याय रहे. उनके विचार दूर-दूर तक गूंजते हैं. रचनात्मकता बहुत बड़ी ताकत है. हमारे देश के लिए रचनात्मकता के भाव का उपयोग करना जरूरी है. बापू के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा योगदान है. ये अब भी इस भावना को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.

modi
पीएम फिल्मी सितारों के साथ

कार्यक्रम में मौजूद आमिर खान ने कहा, 'मैं गांधी जी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने की दिशा में प्रयास के लिए पीएम मोदी की तारीफ करता हूं. कला के क्षेत्र से जुड़े होने के चलते हम इस दिशा में काफी कुछ कर सकते हैं. मैं पीएम मोदी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम लगातार इस दिशा में प्रयास करेंगे.'

PM modi etv bharat.
आमिर खान और पीएम मोदी.

शाहरुख ने कहा, 'हम लोगों को एक साथ इस अच्छे काम के लिए एक मंच पर लाने के लिए धन्यावाद.' उन्होंने साथ ही अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि दुनिया को एक बार फिर गांधी जी से परिचित कराना चाहिए.

pm
पीएम फिलमी सितारों के साथ

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में लोगों से अपील की कि फिल्मी हस्तियां स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जरूर देखें.

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कलाकारों ने व्यक्त किये अपने भाव.

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने जनवरी में भी फिल्मी कलाकारों से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में प्रधानमंत्री ने बॉलीवुड के युवा कलाकारों से राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान और सहभागिता को लेकर बातचीत की थी. प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले कलाकारों में अभिनेता रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, राजकुमार राव, विकी कौशल, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना आदि भी शामिल थे.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम पीएम आवास पर अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गज कलाकारों के साथ मुलाकात की. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कलाकारों का महाजुटान हुआ. इसमें कई फिल्मी सितारे भी शामिल हुए.

पीएम के साथ इस सम्मिलन कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री से आमिर खान, शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी, आनंद एल. राय, कंगना रनौत, कृति सेनन, सोनम कपूर के साथ छन्नू लाल मिश्र भी मौजूद रहे.

PM modi etv bharat.
शाहरुख खान और पीएम मोदी.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी सादगी के पर्याय रहे. उनके विचार दूर-दूर तक गूंजते हैं. रचनात्मकता बहुत बड़ी ताकत है. हमारे देश के लिए रचनात्मकता के भाव का उपयोग करना जरूरी है. बापू के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा योगदान है. ये अब भी इस भावना को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.

modi
पीएम फिल्मी सितारों के साथ

कार्यक्रम में मौजूद आमिर खान ने कहा, 'मैं गांधी जी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने की दिशा में प्रयास के लिए पीएम मोदी की तारीफ करता हूं. कला के क्षेत्र से जुड़े होने के चलते हम इस दिशा में काफी कुछ कर सकते हैं. मैं पीएम मोदी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम लगातार इस दिशा में प्रयास करेंगे.'

PM modi etv bharat.
आमिर खान और पीएम मोदी.

शाहरुख ने कहा, 'हम लोगों को एक साथ इस अच्छे काम के लिए एक मंच पर लाने के लिए धन्यावाद.' उन्होंने साथ ही अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि दुनिया को एक बार फिर गांधी जी से परिचित कराना चाहिए.

pm
पीएम फिलमी सितारों के साथ

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में लोगों से अपील की कि फिल्मी हस्तियां स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जरूर देखें.

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कलाकारों ने व्यक्त किये अपने भाव.

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने जनवरी में भी फिल्मी कलाकारों से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में प्रधानमंत्री ने बॉलीवुड के युवा कलाकारों से राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान और सहभागिता को लेकर बातचीत की थी. प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले कलाकारों में अभिनेता रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, राजकुमार राव, विकी कौशल, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना आदि भी शामिल थे.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 19, 2019, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.