ETV Bharat / sitara

विश्व स्वास्थ्य दिवस : कृति ने लोगों से की अपील, कहा- सेहत का ख्याल रखें - कृति सैनन ने साझा की अपनी एक तस्वीर

कृति सैनन ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है. जिसमें वह मेडिटेशन करती नजर आ रही हैं. कैप्शन में अभिनेत्री ने सबसे योग करने और अपनी सेहत का ख्याल रखने की अपील की.

Kriti sanon, Kriti sanon news, Kriti sanon updates, Kriti sanon shares photo on instgaram, Kriti sanon appeal to people says stay healthy stay fit at home, कृति सैनन, कृति सैनन ने साझा की अपनी एक तस्वीर
विश्व स्वास्थ्य दिवस : कृति ने लोगों से की अपील, कहा-सेहत का ख्याल रखें
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 6:17 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्रीकृति सैनन आज मंगलवारके दिन विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर अपने प्रशंसकों सेसेहत पर गौर फरमाने को कह रही हैं.

कृति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर लोगों को यह संदेश दिया.दरअसल, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी इसी फिल्म से अपनी एक तस्वीर को साझा किया है, जिसमें वह ब्लू टैंक टॉप और चेक शॉर्ट्स पहनीं ध्यान की मुद्रा में बैठी नजर आ रही हैं.

कृति ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, "आप अपनी सेहत की देखभाल करें और यह आपका ख्याल रखेगा! हैशटैगवल्र्डहेल्थडे. बिस्तर से उठकर व आलस को छोड़कर कुछ व्यायाम करें जैसे थोड़ा इधर-उधर चलें, योगा करें, मैट पर कुछ वर्कआउट करें, डांस (मेरी पसंदीदा) करें, कार्डियो कुछ भी..अपने शरीर के कण-कण को जगाएं, इससे आपका दिन काफी अच्छे से बितेगा!! तस्वीर : #राब्ताथ्रोबैक."

पढ़ें- ऐश्वर्या का 23 साल पुराना डांस क्लिप वायरल, रिलीज नहीं हुई थी फिल्म

यूजर्स को कृति का यह पोस्ट काफी पसंद आ रहा है और इस पर तमाम प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्रीकृति सैनन आज मंगलवारके दिन विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर अपने प्रशंसकों सेसेहत पर गौर फरमाने को कह रही हैं.

कृति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर लोगों को यह संदेश दिया.दरअसल, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी इसी फिल्म से अपनी एक तस्वीर को साझा किया है, जिसमें वह ब्लू टैंक टॉप और चेक शॉर्ट्स पहनीं ध्यान की मुद्रा में बैठी नजर आ रही हैं.

कृति ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, "आप अपनी सेहत की देखभाल करें और यह आपका ख्याल रखेगा! हैशटैगवल्र्डहेल्थडे. बिस्तर से उठकर व आलस को छोड़कर कुछ व्यायाम करें जैसे थोड़ा इधर-उधर चलें, योगा करें, मैट पर कुछ वर्कआउट करें, डांस (मेरी पसंदीदा) करें, कार्डियो कुछ भी..अपने शरीर के कण-कण को जगाएं, इससे आपका दिन काफी अच्छे से बितेगा!! तस्वीर : #राब्ताथ्रोबैक."

पढ़ें- ऐश्वर्या का 23 साल पुराना डांस क्लिप वायरल, रिलीज नहीं हुई थी फिल्म

यूजर्स को कृति का यह पोस्ट काफी पसंद आ रहा है और इस पर तमाम प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.