ETV Bharat / sitara

पहले बाथरॉब बेल्ट से फांसी लगा रहे थे सुशांत? - undefined

सुशांत के सुसाइड केस में एक नई बात सामने आ रही है. बात यह है कि सुशांत ने फांसी लगाने के लिए पहले बाथरॉब बेल्ट का सहारा लिया था, लेकिन वह फट गया था. फिर उन्होंने आत्महत्या के लिए दूसरे कपड़े का इस्तेमाल किया.

know the latest update on sushant suicide case
पहले बाथरॉब बेल्ट से फांसी लगा रहे थे सुशांत?
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 7:54 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला सुलझने की बजाए उलझता ही जा रहा है. मुंबई पुलिस इसकी जांच में लगातार जुटी हुई है.

हाल ही में मुंबई पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि सुशांत ने फांसी लगाने के लिए पहले बाथरॉब बेल्ट का सहारा लिया था, लेकिन वह फट गया था. फिर उन्होंने आत्महत्या के लिए दूसरे कपड़े का इस्तेमाल किया. अब पुलिस जांच में यह जानना चाहती है कि क्या दूसरे कपड़ा सुशांत का भार संभाल सकता था या नहीं, इसलिए कालिना फॉरेसिंक लैब में भेजा गया है.

सूत्रों के अनुसार पुलिस को तब शक हुआ जब बाथ रॉब बेल्ट 2 टुकड़ों में फर्श पर गिरा मिला, जबकि सुशांत की डेड बॉडी बेड पर थी, जो उस वक्त कमरे में मौजूद लोग थे, उन्होंने उस कपड़े से लटकती लाश के फंदे को काटा था. सूत्रों के अनुसार कालिना फॉरेसिंक लैब उस कपड़े की तन्यता को मापने के लिए उपकरणों का इस्तेमाल करेगी, जिससे यह पता चल सके कि क्या वह कपड़ा सुशांत का वजन उठा सकता था.

पुलिस के अनुसार उस वक्त जांच के लिए पहुचीं पुलिस को थोड़ा शक हुआ, जब 2 टुकड़ों में बाथ रॉब बेल्ट बरामद हुआ था. ऐसे में ऐसा हो सकता है कि सुशांत यह चेक कर रहे होंगे कि बाथ रॉब बेल्ट से फांसी लगाई जा सकती है या नहीं या बाथ रॉब बेल्ट उनका भार उठा पाएगा या नहीं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पंचनामा के दौरान सुशांत की अलमारी खुली थी और प्रेस किए हुए कपड़े बिखरे थे. बाथ रॉब बेल्ट फट जाने की वजह से ऐसा लगता है सुशांत ने फिर दूसरे कपड़े का सहारा लिया.

पढ़ें : सुशांत की प्रेयर मीट का वीडियो वायरल, देखकर भावुक हो जाएंगे आप

बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था. जिसकी वजह क्या थी. यह पता नहीं चल पाया है. जिसकी जांच में मुंबई पुलिस लगातार जुटी हुई है.

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला सुलझने की बजाए उलझता ही जा रहा है. मुंबई पुलिस इसकी जांच में लगातार जुटी हुई है.

हाल ही में मुंबई पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि सुशांत ने फांसी लगाने के लिए पहले बाथरॉब बेल्ट का सहारा लिया था, लेकिन वह फट गया था. फिर उन्होंने आत्महत्या के लिए दूसरे कपड़े का इस्तेमाल किया. अब पुलिस जांच में यह जानना चाहती है कि क्या दूसरे कपड़ा सुशांत का भार संभाल सकता था या नहीं, इसलिए कालिना फॉरेसिंक लैब में भेजा गया है.

सूत्रों के अनुसार पुलिस को तब शक हुआ जब बाथ रॉब बेल्ट 2 टुकड़ों में फर्श पर गिरा मिला, जबकि सुशांत की डेड बॉडी बेड पर थी, जो उस वक्त कमरे में मौजूद लोग थे, उन्होंने उस कपड़े से लटकती लाश के फंदे को काटा था. सूत्रों के अनुसार कालिना फॉरेसिंक लैब उस कपड़े की तन्यता को मापने के लिए उपकरणों का इस्तेमाल करेगी, जिससे यह पता चल सके कि क्या वह कपड़ा सुशांत का वजन उठा सकता था.

पुलिस के अनुसार उस वक्त जांच के लिए पहुचीं पुलिस को थोड़ा शक हुआ, जब 2 टुकड़ों में बाथ रॉब बेल्ट बरामद हुआ था. ऐसे में ऐसा हो सकता है कि सुशांत यह चेक कर रहे होंगे कि बाथ रॉब बेल्ट से फांसी लगाई जा सकती है या नहीं या बाथ रॉब बेल्ट उनका भार उठा पाएगा या नहीं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पंचनामा के दौरान सुशांत की अलमारी खुली थी और प्रेस किए हुए कपड़े बिखरे थे. बाथ रॉब बेल्ट फट जाने की वजह से ऐसा लगता है सुशांत ने फिर दूसरे कपड़े का सहारा लिया.

पढ़ें : सुशांत की प्रेयर मीट का वीडियो वायरल, देखकर भावुक हो जाएंगे आप

बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था. जिसकी वजह क्या थी. यह पता नहीं चल पाया है. जिसकी जांच में मुंबई पुलिस लगातार जुटी हुई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.