लखनऊः कोरोना वायरस फैलाने वाली कंट्रोवर्सी का जवाब देने के एक दिन बाद ही पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव हुईं गायिका कनिका कपूर के घर शहर की पुलिस ने एक नोटिस भेज कर उनसे अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराने को कहा है.
कनिका कपूर पर कोरोना पॉजिटिव होने के दौरान ही आईपीसी की धारा 269 (जानलेवा वायरस को फैलाने संबंधी गैरजिम्मेदाराना व्यवहार) और धारा 270 (जानलेवा वायरस को फैलाने जैसा काम) के अंतर्गत चार्जेज लगाए गए थे.
कृष्णा नगर के एसीपी दीपक कुमार ने कहा कि गायिका को पुलिस स्टेशन आकर अपना स्टेटमेंट लिखित में देना होगा. इसके बाद आगे एक्शन लिया जाएगा.
रविवार को कनिका कपूर ने इंस्टाग्राम पर उन डॉक्टर और नर्सेस का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने गायिका का इलाज किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अभिनेत्री 11 मार्च को अपने परिवार से मिलने के लिए यूके से लखनऊ आई थीं, जिसके बाद वह 14 और 15 मार्च को दोस्तों के साथ डिनर पार्टी में गई.
पढ़ें- कनिका कपूर परिवार संग बिता रही हैं समय, साझा की प्यारी तस्वीर
अभिनेत्री ने इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि जिन से भी उनकी यूके, मुंबई और लखनऊ में मुलाकात हुई थी, वे सभी स्वस्थ हैं और उनकी रिपोर्ट्स नेगेटिव आई है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)