ETV Bharat / sitara

इंजेक्शन से डर रहीं अलाया ने कोरोना की पहली डोज मिलने पर जताई खुशी - कोरोना की पहली डोज

पूजा बेदी की बेटी अलाया ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लेते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अलाया शुरू में इंजेक्शन लेने से डरती हैं, लेकिन जब अभिनेत्री को वैक्सीन दी गई तो वह हैरान रह जाती हैं कि उन्हें तो कुछ भी महसूस नहीं हुआ.

अलाया
अलाया
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 6:54 AM IST

नई दिल्ली : अभिनेत्री अलाया (Actress Alaya) ने बुधवार को एक वीडियो पोस्ट (video post) किया, जिसमें उन्हें कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक (first dose of covid-19 vaccine) लेते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अलाया शुरू में इंजेक्शन लेने से डरती हैं. इसके बाद नर्स और मेडिकल स्टाफ (nurses and medical staff) ने उन्हें आश्वासन दिया कि सब कुछ ठीक रहेगा और उन्हें आराम से वैक्सीन लेने को कहा. इसके बाद जब अभिनेत्री को वैक्सीन दी गई तो वह हैरान रह जाती हैं कि उन्हें तो कुछ भी महसूस नहीं हुआ.

जैसे ही नर्स उन्हें बताती हैं कि उनका टीकाकरण हो चुका है, वह सुखद राहत महसूस करती हैं.

पढ़ें- 12 साल की उम्र में लिखी 82 कविताएं, किताब के रूप में हुई प्रकाशित

अभिनेत्री उत्साहित होते हुए कहती हैं कि ओह सच में?! ओह, धन्यवाद, यह बहुत अच्छा रहा! यह बिल्कुल भी बुरा नहीं था!

पूजा बेदी की बेटी अलाया (Pooja Bedi daughter Alaya) ने पिछले साल रोमांटिक-कॉमेडी जवानी जानेमन से अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी. नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सैफ अली खान और तब्बू ने भी अभिनय किया था.

इस साल की शुरुआत में 23 वर्षीय अभिनेत्री को गोल्डी सोहेल के गाने आज सजेया के संगीत वीडियो में देखा गया था.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : अभिनेत्री अलाया (Actress Alaya) ने बुधवार को एक वीडियो पोस्ट (video post) किया, जिसमें उन्हें कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक (first dose of covid-19 vaccine) लेते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अलाया शुरू में इंजेक्शन लेने से डरती हैं. इसके बाद नर्स और मेडिकल स्टाफ (nurses and medical staff) ने उन्हें आश्वासन दिया कि सब कुछ ठीक रहेगा और उन्हें आराम से वैक्सीन लेने को कहा. इसके बाद जब अभिनेत्री को वैक्सीन दी गई तो वह हैरान रह जाती हैं कि उन्हें तो कुछ भी महसूस नहीं हुआ.

जैसे ही नर्स उन्हें बताती हैं कि उनका टीकाकरण हो चुका है, वह सुखद राहत महसूस करती हैं.

पढ़ें- 12 साल की उम्र में लिखी 82 कविताएं, किताब के रूप में हुई प्रकाशित

अभिनेत्री उत्साहित होते हुए कहती हैं कि ओह सच में?! ओह, धन्यवाद, यह बहुत अच्छा रहा! यह बिल्कुल भी बुरा नहीं था!

पूजा बेदी की बेटी अलाया (Pooja Bedi daughter Alaya) ने पिछले साल रोमांटिक-कॉमेडी जवानी जानेमन से अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी. नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सैफ अली खान और तब्बू ने भी अभिनय किया था.

इस साल की शुरुआत में 23 वर्षीय अभिनेत्री को गोल्डी सोहेल के गाने आज सजेया के संगीत वीडियो में देखा गया था.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.