ETV Bharat / sitara

भूमि पेडनेकर ने चॉकलेटी बिकिनी में ढाया कहर, कमेंट बॉक्स में फैली आग की लहर - भूमि पेडनेकर

फिल्म 'दम लगा के हईसा' में एक प्लस साइज लड़की का किरदार करने वालीं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड में बहुत जल्द नाम कमाया है. भूमि ने अपने लुक और अभिनय दोनों के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. इस कड़ी में एक्ट्रेस ने अब अपनी एक चॉकलेटी बिकिनी में तस्वीर पोस्ट की है, जिसे देख किसी की भी सांसें थम सकती हैं.

भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 7:09 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 7:43 PM IST

हैदराबाद : फिल्म 'दम लगा के हईसा' में एक प्लस साइज लड़की का किरदार करने वालीं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड में बहुत जल्द नाम कमाया है. भूमि ने अपने लुक और अभिनय दोनों के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. इस कड़ी में एक्ट्रेस ने अब अपनी एक चॉकलेटी बिकिनी में तस्वीर पोस्ट की है, जिसे देख किसी की भी सांसें थम सकती हैं.

भूमि भी उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपने फैंस संग जुड़ी रहती हैं. इस कड़ी में भूमि फैंस संग नई-नई और ताजा तस्वीरें शेयर करती हैं. अब भूमि ने सोशल मीडिया पर तापमान बढ़ाने का काम किया है. दरअसल, भूमि ने अपनी लेटेस्ट बिकिनी तस्वीर से तहलका मचा दिया है.

इस चॉकलेटी बिकिनी सेल्फी में भूमि का ऐसा अंदाज कभी उनकी किसी तस्वीर में देखने को नहीं मिला. भूमि की यह तस्वीर देखकर किसी का भी मन एक्ट्रेस पर आ जाएगा.

इस तस्वीर में भूमि ने एक हैट भी पहनी हुई है. अब जैसे ही भूमि ने अपने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर डाली, इसे देखने वालों की भीड़ सी जुट गई. भूमि की इस दिलकश तस्वीर पर कमेंट्स कम फैन आग के सिंबल ज्यादा शेयर कर रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि भूमि की चॉकलेटी बिकिनी वाली तस्वीर ने कमेंट बॉक्स में आग लगाने का ही काम किया है.

भूमि की इस तस्वीर पर अब तक चार लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. वाकई में भूमि के फैंस के लिए यह चौंकाने वाली बात है कि जिस एक्ट्रेस ने 80 किलो वजन के साथ फिल्मों में एंट्री की थी वो आज इतनी स्लिम फिट कैसे हो गईं.

भूमि की अपकमिंग फिल्में

भूमि को बीते साल फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'भूत', 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' और 'दुर्गामती' में देखा गया था. अब भूमि के पिटारे में 'बधाई दो', 'मिस्टर लेले' और 'रक्षा बंधन' जैसी फिल्में शुमार हैं. वहीं, अली अब्बास जफर के एक अनाम प्रोजेक्ट से भी भूमि को जोड़कर देख जा रहा है.

ये भी पढे़ं : 'बेल बॉटम' को किन 5 वजहों से मिल रहीं दर्शकों की खूब तालियां, आप भी जानिए

हैदराबाद : फिल्म 'दम लगा के हईसा' में एक प्लस साइज लड़की का किरदार करने वालीं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड में बहुत जल्द नाम कमाया है. भूमि ने अपने लुक और अभिनय दोनों के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. इस कड़ी में एक्ट्रेस ने अब अपनी एक चॉकलेटी बिकिनी में तस्वीर पोस्ट की है, जिसे देख किसी की भी सांसें थम सकती हैं.

भूमि भी उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपने फैंस संग जुड़ी रहती हैं. इस कड़ी में भूमि फैंस संग नई-नई और ताजा तस्वीरें शेयर करती हैं. अब भूमि ने सोशल मीडिया पर तापमान बढ़ाने का काम किया है. दरअसल, भूमि ने अपनी लेटेस्ट बिकिनी तस्वीर से तहलका मचा दिया है.

इस चॉकलेटी बिकिनी सेल्फी में भूमि का ऐसा अंदाज कभी उनकी किसी तस्वीर में देखने को नहीं मिला. भूमि की यह तस्वीर देखकर किसी का भी मन एक्ट्रेस पर आ जाएगा.

इस तस्वीर में भूमि ने एक हैट भी पहनी हुई है. अब जैसे ही भूमि ने अपने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर डाली, इसे देखने वालों की भीड़ सी जुट गई. भूमि की इस दिलकश तस्वीर पर कमेंट्स कम फैन आग के सिंबल ज्यादा शेयर कर रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि भूमि की चॉकलेटी बिकिनी वाली तस्वीर ने कमेंट बॉक्स में आग लगाने का ही काम किया है.

भूमि की इस तस्वीर पर अब तक चार लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. वाकई में भूमि के फैंस के लिए यह चौंकाने वाली बात है कि जिस एक्ट्रेस ने 80 किलो वजन के साथ फिल्मों में एंट्री की थी वो आज इतनी स्लिम फिट कैसे हो गईं.

भूमि की अपकमिंग फिल्में

भूमि को बीते साल फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'भूत', 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' और 'दुर्गामती' में देखा गया था. अब भूमि के पिटारे में 'बधाई दो', 'मिस्टर लेले' और 'रक्षा बंधन' जैसी फिल्में शुमार हैं. वहीं, अली अब्बास जफर के एक अनाम प्रोजेक्ट से भी भूमि को जोड़कर देख जा रहा है.

ये भी पढे़ं : 'बेल बॉटम' को किन 5 वजहों से मिल रहीं दर्शकों की खूब तालियां, आप भी जानिए

Last Updated : Aug 19, 2021, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.