मुंबई : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है.ऐसे में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं.इस बीच फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर गायिका आशा भोसले ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है.
पद्म विभूषण से सम्मानित दिग्गज गायिका आशा भोसले के यूट्यूब चैनल का प्रीमियर बुधवार की रात 9 बजे 'मैं हूं' गाने के साथ आध्यात्मित गुरु श्री श्री रवि शंकर के 64वें जन्मदिन के मौके पर हुआ.
गाने को रोहित श्रीधर ने कम्पोज किया है, जबकि रजिता कुलकर्णी ने लिरिक्स लिखे हैं.
गाने की झलक पेश करते हुए आशा ने लिखा, 'मैं जल्द ही अपनी व्यक्तिगत कहानियों, रिकॉर्डिंग के दौरान होने वाले अनुभवों और बहुत कुछ अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शेयर करूंगी। इसलिए आप इसे जरूर सब्सक्राइब करें.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
'मैं हूं' गाने के बारे में आशा भोसले ने जानकारी दी कि 'आज के समय के हिसाब से इस गाने की जरूरत है. इसके जरिए उम्मीद, प्यार और सकारात्मकता फैलेगी. हमारा देश और पूरी दुनिया संकट की घड़ी से गुजर रही है, मुझे उम्मीद है कि ये गाना उन सभी लोगों के दिलों में शांति लाएगा, जो इसे सुनेंगे.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
भोसले भारतीय पार्श्व जगत के लीविंग लेजेंड्स में से एक है. उनकी बड़ी बहन लता मंगेशकर, और दिवंगत म्यूज़िकल टाइटल मोहम्मद रफ़ी, किशोर कुमार और मन्ना डे के साथ, उन्हें बॉलीवुड की सबसे महान पार्श्व आवाज़ों में गिना जाता है. भारत सरकार ने उन्हें 2000 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार और 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया.