हैदराबाद : बॉलीवुड की 'गंगूगबाई' आलिया भट्ट इन दिनों खूब चर्चा में हैं. आलिया फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी लाइफ को लेकर भी लगातार सुर्खियां बंटोर रही हैं. आलिया बीती रात बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग क्रिसमस डे की पार्टी में नजर आईं. इस मौके पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर भी साथ थीं. डिनर के बाद देर रोत कपल को मुंबई में स्पॉट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब रफ्तार पकड़ रही हैं.
आलिया भट्ट ने फैमिली और बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग क्रिसमस के मौके पर डिनर किया. इस दौरान आलिया की बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान भी मौजूद थीं. साथ ही रणबीर कपूर की मां डिनर के लिए पहुंची थीं.
डिनर के बाद क्रिसमस डे की यह पार्टी आलिया भट्ट के जुहू वाले घर में भी आयोजित हुई थी, जहां से आलिया और रणबीर बांद्रा अपने घर के लिए जाते समय स्पॉट हुए थे.
क्रिसमस के मौके पर आलिया और रणबीर के साथ आने से कपल की अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' पर भी फैंस का ध्यान गया. वहीं, इस मौके पर रणबीर सिंह ने भी आलिया के परिवार के साथ समय बिताया.
क्रिसमस सेलिब्रेशन पर आलिया भट्ट ने खूबसूरत लाल रंग की ड्रेस पहनी थी. डिनर पर आलिया पीली रंग की वन पीस ड्रेस में दिखी थीं. वहीं, रणबीर अपने डैपर लुक में छाए हुए थे. उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक ब्लैजर पहना हुआ था. आलिया की बहन शाहीन ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी साझा की हैं.
वहीं, जब कपल रेस्टोरेंट से डिनर कर बाहर निकला तो फैंस ने उन्हें घेर लिया. ऐसे में रणबीर ने आलिया को प्रोटेक्ट किया और कार में बैठाकर, दूसरी कार से चले गए.
बता दें, कपल ने डिनर बाहर रेस्टोरेंट में, तो घर पर क्रिसमस सेलिब्रेशन किया था. कपल पहली बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाला है. फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढे़ं : Christmas Day 2021 : अक्षय कुमार से शिल्पा शेट्टी तक इन स्टार्स ने फैंस को दी शुभकामनाएं