ETV Bharat / sitara

अजय देवगन ने बदला फिल्म 'मेडे' का नाम, तस्वीरें शेयर कर बताया मूवी का New Title - film Runway 34

'मेडे अब रनवे 34 हो गई है, यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जो मेरे लिए खास है, रनवे ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी, जैसा वादा किया गया है.'

अजय देवगन
अजय देवगन
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 5:45 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने सोमवार को कहा कि उनके निर्देशन में बन रही फिल्म का नाम अब ‘रनवे34’ होगा. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह अभिनय कर रहे हैं. पहले इस फिल्म का नाम 'मेडे' रखा गया था. देवगन ने ट्विटर पर कई पोस्टर साझा कर फिल्म का नया नाम बताया. देवगन स्वयं भी फिल्म में अभिनय कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मेडे अब रनवे 34 हो गई है, यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जो मेरे लिए खास है, रनवे ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी, जैसा वादा किया गया है.'

फिल्म रनवे 34
फिल्म रनवे 34

यह तीसरी फिल्म है, जिसका निर्देशन देवगन कर रहे हैं. इससे पहले वह 2018 में 'यू मी और हम' तथा 2016 में 'शिवाय' फिल्म का भी निर्देशन कर चुके हैं.

फिल्म रनवे 34
फिल्म रनवे 34

टीम ने पिछले साल दिसंबर में शूटिंग शुरू की थी. फिल्म में देवगन पायलट की भूमिका में और सिंह उनके सह पायलट होंगे. वहीं, निर्माताओं ने बच्चन के किरदार के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. इस फिल्म में अंगिरा धर भी अभिनय कर रही हैं.

(भाषा)

ये भी पढे़ं : जब हिमेश ने अजय देवगन को 'Bol Bachchan' का टाइटल ट्रैक गाने के लिए मनाया, अभिषेक बच्चन ने खोले राज

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने सोमवार को कहा कि उनके निर्देशन में बन रही फिल्म का नाम अब ‘रनवे34’ होगा. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह अभिनय कर रहे हैं. पहले इस फिल्म का नाम 'मेडे' रखा गया था. देवगन ने ट्विटर पर कई पोस्टर साझा कर फिल्म का नया नाम बताया. देवगन स्वयं भी फिल्म में अभिनय कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मेडे अब रनवे 34 हो गई है, यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जो मेरे लिए खास है, रनवे ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी, जैसा वादा किया गया है.'

फिल्म रनवे 34
फिल्म रनवे 34

यह तीसरी फिल्म है, जिसका निर्देशन देवगन कर रहे हैं. इससे पहले वह 2018 में 'यू मी और हम' तथा 2016 में 'शिवाय' फिल्म का भी निर्देशन कर चुके हैं.

फिल्म रनवे 34
फिल्म रनवे 34

टीम ने पिछले साल दिसंबर में शूटिंग शुरू की थी. फिल्म में देवगन पायलट की भूमिका में और सिंह उनके सह पायलट होंगे. वहीं, निर्माताओं ने बच्चन के किरदार के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. इस फिल्म में अंगिरा धर भी अभिनय कर रही हैं.

(भाषा)

ये भी पढे़ं : जब हिमेश ने अजय देवगन को 'Bol Bachchan' का टाइटल ट्रैक गाने के लिए मनाया, अभिषेक बच्चन ने खोले राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.