अहमदाबाद : गुजरात के राजकोट में तीन दिन पहले महिला मित्र के भाई द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने से घायल 22 वर्षीय एक युवक की गुरुवार को मौत हो गई. पुलिस उपायुक्त (प्रथम जोन) प्रवीण कुमार मीणा ने बताया कि मिथुन ठाकुर नौ मई को हुए हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था और गुरुवार को तड़के उसकी अहमदाबाद सिविल अस्पताल में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि ठाकुर की मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आरोपी शाकिर कादिवार और उसके दोस्त अब्दुल अजमेरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मीणा ने बताया कि दोनों जंगलेश्वर इलाके के निवासी हैं.
पुलिस उपायुक्त ने बताया, 'प्राथमिकी के मुताबिक ठाकुर उसी इलाके में रहता था और कादिवार की बहन से उसके प्रेम संबंध थे. ठाकुर ने कादिवार की बहन को फोन दिया था ताकि वे दोनों बातचीत कर सकें. कुछ दिन पहले कादिवार को फोन और उसकी बहन के प्रेम संबंधों की जानकारी मिली.' अधिकारी ने बताया, 'नौ मई की रात कादिवार और उसके दोस्त अजमेरी की इस मुद्दे पर ठाकुर से बहस हुई और दोनों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद मोटरसाइकिल पर बैठाकर वे ठाकुर को एकांत स्थान पर ले गए और सिर पर डंडे से कई वार करने के बाद वहां छोड़कर भाग गए.'
उन्होंने बताया कि कादिवार की 19 वर्षीय बहन ने इस घटना के बाद कथित तौर पर हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. मीणा ने बताया कि वह भी अस्पताल में भर्ती है और अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें-हैदराबाद में ऑनर किलिंग : बहनोई को रॉड से पीट-पीट कर मार डाला, दो गिरफ्तार