लखनऊ : अगर आप अपना अधिकतर समय व्हाट्सएप पर बिताते हैं तो इस खबर पर जरा गौर करें. व्हाट्सएप में एक ऐसा स्पायवेयर आ गया है जिससे आपके फोन पर नजर रखी जा सकती है. इस स्पायवेयर का नाम पेगसस है. सिर्फ एक व्हाट्सएप कॉल के जरिए आपके फोन में स्पायवेयर डालकर कोई भी आप पर नजर रख सकता है.
कैसे काम करता है ये स्पायवेयर
एक बार आपके व्हाट्सएप कॉल के जरिए कोई भी ये स्पायवेयर डाल दे, तो ये आपके फोन का कैमरा और माइक ऑन करके आपकी निजी जानकारियां ले सकता है. इसके अलावा स्पायवेयर के जरिये आपके फोन का ज़रूरी डाटा जैसे आपकी लोकेशन, मैसेज और ईमेल का डाटा भी चोरी किया जा सकता है.
क्या करें स्पायवेयर से बचने के लिए
स्पायवेयर से एंड्रॉयड और एपल आइओएस यानि आईफोन, दोनों को खतरा है. अब रहा सवाल कि कैसे बचाएं अपने फोन को स्पायवेयर से तो, इसके लिए आपको बस अपने व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा. अपडेट का ऑपशन आपको एप स्टोर पर ही मिल जाएगा. अगर आप एंड्रॉयड फोन यूजर हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर व्हाट्सएप अपडेट करना होगा. अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपको अपडेट का ऑपशन आईफोन के एप स्टोर पर मिल जाएगा.