लखनऊ: ये सच है कि इश्क पर किसी का जोर नहीं होता. ये लाइन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर फिट बैठती हैं. अनुष्का शर्मा की बात करें या फिर हाल ही में शादी करके आईं यामी गौतम इन लोगों ने जिससे मोहब्बत की उसी को अपना लाइफ पार्टनर बनाया. किसी ने अपनी शादी पर करोड़ों खर्च करके विदेश में शादी की तो किसी ने बहुत ही सादगी से अपनी जिंदगी के सबसे अहम दिन को जिया. आज हम आपको बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की शादियों की कुछ खूबसबरत तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी. इनकी शादी में बहुत सी खास रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे. शादी समारोह शाही अंंदाज में किया गया था. अपनी शादी में विरुष्का ने देश के सबसे मशहूर डिजाइनर सब्यसाची की ड्रेस कैरी की थी. दोनों के कपड़ों की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये थी.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
रणवीर और दीपिका ने 14 और 15 नवंबर 2018 को इटली में शादी की थी. बता दें कि 6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी की है. रणवीर और दीपिका की सभी रस्मों की ड्रेस को मशहूर डिजाइनर सब्यसाची डिजाइन किया था. कोंकणी रिवाज से हुई शादी के दौरान रणवीर ऑफ व्हाइट ड्रेस में नजर आए थे और दीपिका ने पहले ऑफ व्हाइट और फिर ऑरेंज कलर का लहंगा पहना था. इसके बाद सिंधी रीति रिवाज से शादी के दौरान दोनों ने गहरे लाल रंग के कपड़े पहने थे.
यामी गौतम और आदित्य धर
यामी गौतम ने डायरेक्ट आदित्य धर के साथ 4 जून 2021 को शादी रचाई है. परिवार के लोगों की मौजूदगी में ये शादी हिमाचल प्रदेश में हुई है. 'विकी डोनर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली यामी अभी तक टोटल सियापा, सनम रे, काबिल, बदलापुर, सरकार 3, बत्ती गुल मीटर चालू, बाला, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, और गिन्नी वेड्स सनी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
वरुण धवन और नताशा दलाल
वरुण धवन ने नताशा दलाल के साथ 24 जनवरी को शादी रचा ली. वरुण और नताशा पिछले की साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. कोरोना के चलते इनकी शादी में 40 से 50 मेहमान ही शामिल हुए थे. शादी के बाद वरुण ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की थीं.
सैफ अली खान और करीना कपूर
सैफ और करीना ने 16 अक्टूबर 2012 में शादी की थी. इनके शादी के 8 साल पूरे हो चुके हैं. बता दें कि करीना सैफ से 10 साल छोटी हैं. अपनी शादी में करीना ने वही लहंगा पहना था जो कि उनकी सास शर्मिला टैगोर ने अपनी शादी में पहना था. डिजाइनर ऋतु कुमार ने करीना के शरारा को फिर से डिजाइन किया था. जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये थी.
सोनम कपूर और आनंद अहूजा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद अहूजा से पंजाबी रीति रिवाज से शादी की थी. शादी में सोनम ने डिजाइनर अनुराधा वकील डिजाइन किया हुआ लाल रंग का लहंगा पहना था और आनंद गोल्डन शेरवानी में थे. सोनम का लहंगा मध्यप्रदेश में 6 महीने के अंदर तैयार हुआ था. इनके लहंगे में असली सोने और चांदी के धागे लगे थे. सोनम के लहंगे की कीमत करीब 70 लाख रुपये है.
गौहर खान और जैद दरबार
मॉडल और अभिनेत्री गौहर खान ने कोरियोग्राफर जैद दरबार के साथ 25 दिसंबर 2020 को निकाह पढ़ लिया. शादी के हर फंक्शन में गौहर का लिबास काबिले तारीफ था. अपने वलीमा में गौहर ने गोल्डन और मरुन रंग का लहंगा पहना था, जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजायन किया था. वहीं उनके शौहर जैद दरबार ने काले रंग की भारी भरकम शेरवानी पहनी थी.
दीया मिर्जा और वैभव रेखी
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ 15 फरवरी 2021को शादी के बंधन में बंध गईं. लाल रंग के जोड़े में दीया मिर्जा बहुत खूबसूरत लग रही थीं. वहीं वैभव रेखी ने सफेद रंगा का कुर्ता और पायजामा पहना था. दीया मिर्जा और वैभव रेखी के शादी समारोह में परिवार के खास लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए. कोरोना के कारण 50 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति थी.
राहुल वैद्य और दिशा परमार
दिशा और राहुल 16 जुलाई 2021 को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने अपनी शादी में जमकर डांस किया. दिशा ने अपनी शादी में गहरे लाल रंग लहंगा जबकि राहुल ने ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी थी. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.