मथुराः विलुप्त होती जा रही चीता प्रजाति के संरक्षण के लिए भारत सरकार ने सख्त कानून बनाए हैं. इसके बावजूद इन जानवरों के खाल की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही. बरसाना में चीते के खाल के साथ एक साधु को गिरफ्तार किया गया.
क्या है पूरा मामलाः
- बरसाना पुलिस ने मंगलवार को सूचना मिली की विलास गढ़ पहाड़ी से एक साधु के पास चीते की खाल है.
- पुलिस द्वारा साधु के आश्रम में तलाशी ली गई.
- आश्रम से चीते की खाल बरामद कर साधु को गिरफ्तार कर लिया गया.
- इसकी सूचना देकर वन विभाग अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया.
- वन विभाग के अधिकारियों ने आरोपी साधु के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
साधु के खिलाफ मामला दर्ज कराकर चीते की खाल को कब्जे में ले लिया गया है. इसे जांच के लिए बरेली स्थित इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट के लैब भेजेंगे, इसके बाद इस चीते की प्रजाति और प्राप्ति स्थल के अनुसार मामले की विवेचना आगे बढ़ाई जाएगी.
-आदित्य कुमार शुक्ला, एसपी ग्रामीण