अलीगढ़: जिले के बरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरह गांव में खेत जोतने को लेकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई. इस फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं गोली लगने से 2 लोग घायल हो गये. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.
क्या है पूरा मामला
- एक पक्ष पिछले 20 सालों से खेती कर रहा था. वहीं दूसरा पक्ष ट्रैक्टर लेकर खेतों में आ गया और जबरन खेत जोतने लगा.
- इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया और लाठी डंडे के साथ फायरिंग भी हुई.
- इस फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये.
- घायल व्यक्तियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
- घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.
हमारा 20 साल का खेत है. उसमें ये लोग जबरन खेत जोत रहे थे. इन लोगों ने हमारे गोली मारी. गोली लगने से मेरा बेटा खिल्लू खत्म हो गया है.
- मृतक खिल्लू के पिता
सुबह करीब 12 से 1 बजे के बीच में दो महिलायें नूरबानो और तारचंदा दोनों महिलाएं ऋषिपाल को लेकर के ट्रैक्टर के साथ गांव के खेत में जुताई करने आई थी. खेत में जुताई चल रही थी. गांव के लोगों ने देखा कि ये तो हमारी जमीन हैं. इसमें यह लोग ट्रैक्टर चला रहे हैं. इसी बात को लेकर के वो मना करने के लिए आये. इसी बात को लेकर के आपस में लाठी-डंडों से मारपीट हुई और फायरिंग हुई.
- देवी गुलाम, सीओ