ETV Bharat / international

शेख नवाफ ने कुवैत के शासक के तौर पर शपथ ली - कोरोना वायरस महामारी

शेख नवाफ अल अहमद अल सबाह ने बुधवार को दुबई के शासक के तौर पर शपथ ली. 83 वर्षीय शेख नवाफ लंबे अरसे तक सुरक्षा सेवा से जुड़े रहे.

शेख नवाफ
शेख नवाफ
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:19 PM IST

दुबई : कुवैत के वलीहअद (उत्तराधिकारी) शेख नवाफ अल अहमद अल सबाह ने बुधवार को देश के नए अमीर (शासक) के तौर पर शपथ ली. तेल से समृद्ध इस छोटे से देश के अमीर एवं शेख नवाफ के सौतेले भाई शेख सबाह अल अहमद अल सबाह का मंगलवार को इंतकाल हो गया था.

83 वर्षीय शेख नवाफ लंबे अरसे तक सुरक्षा सेवा से जुड़े रहे.

ऐसी उम्मीद नहीं है कि शेख नवाफ दिवगंत अमीर शेख सबाह के कूटनीतिक मार्ग से हटेंगे.

बहरहाल, शेख नवाफ के अमीर बन जाने से इस बात को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि मुल्क का नया वलीअहद कौन होगा.

कुवैत अपने पड़ोसी अरब देशों के राजतंत्र की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक स्वतंत्र है और यहां निर्वाचित संसद है.

कुवैत के लिए दिवंगत शेख सबाह की अंतिम यात्रा बुधवार शाम शुरू होगी. उनके पार्थिव देह को अमेरिका के मिनेसोटा के रोचेस्टर स्थित मायो क्लीनिक से लाया जाएगा, जहां ऑपरेशन के बाद से उनका इलाज चल रहा था.

कुवैत की सरकारी समाचार एजेंसी केयूएनए ने खबर दी है कि उनकी तदफीन (सुपुर्द-ए-खाक करना) में बड़ी संख्या में कुवैत के लोग और विदेशी नेता हिस्सा लेते, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से उनकी तदफीन में बस रिश्तेदारों को ही शरीक होने की इजाजत होगी.

यह भी पढ़ें- सऊदी अरब अक्टूबर में मक्का के आस्था-स्थलों को फिर से खोलेगा

शेख सबाह अपनी चतुर कूटनीति और शांति प्रयासों के लिए जाने जाते थे. उनके इंतकाल पर भारत समेत दुनिया के कई देशों ने अफसोस जताया है. उनमें सऊदी अरब और ईरान भी शामिल हैं.

शेख नवाफ ने कुवैत के नए शासक के तौर पर संसद भवन में कार्यभार संभाला. वह पारंपरिक सफेद लिबास पहने हुए थे. महामारी के वजह से उन्होंने मास्क लगाया हुआ था. एपी

दुबई : कुवैत के वलीहअद (उत्तराधिकारी) शेख नवाफ अल अहमद अल सबाह ने बुधवार को देश के नए अमीर (शासक) के तौर पर शपथ ली. तेल से समृद्ध इस छोटे से देश के अमीर एवं शेख नवाफ के सौतेले भाई शेख सबाह अल अहमद अल सबाह का मंगलवार को इंतकाल हो गया था.

83 वर्षीय शेख नवाफ लंबे अरसे तक सुरक्षा सेवा से जुड़े रहे.

ऐसी उम्मीद नहीं है कि शेख नवाफ दिवगंत अमीर शेख सबाह के कूटनीतिक मार्ग से हटेंगे.

बहरहाल, शेख नवाफ के अमीर बन जाने से इस बात को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि मुल्क का नया वलीअहद कौन होगा.

कुवैत अपने पड़ोसी अरब देशों के राजतंत्र की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक स्वतंत्र है और यहां निर्वाचित संसद है.

कुवैत के लिए दिवंगत शेख सबाह की अंतिम यात्रा बुधवार शाम शुरू होगी. उनके पार्थिव देह को अमेरिका के मिनेसोटा के रोचेस्टर स्थित मायो क्लीनिक से लाया जाएगा, जहां ऑपरेशन के बाद से उनका इलाज चल रहा था.

कुवैत की सरकारी समाचार एजेंसी केयूएनए ने खबर दी है कि उनकी तदफीन (सुपुर्द-ए-खाक करना) में बड़ी संख्या में कुवैत के लोग और विदेशी नेता हिस्सा लेते, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से उनकी तदफीन में बस रिश्तेदारों को ही शरीक होने की इजाजत होगी.

यह भी पढ़ें- सऊदी अरब अक्टूबर में मक्का के आस्था-स्थलों को फिर से खोलेगा

शेख सबाह अपनी चतुर कूटनीति और शांति प्रयासों के लिए जाने जाते थे. उनके इंतकाल पर भारत समेत दुनिया के कई देशों ने अफसोस जताया है. उनमें सऊदी अरब और ईरान भी शामिल हैं.

शेख नवाफ ने कुवैत के नए शासक के तौर पर संसद भवन में कार्यभार संभाला. वह पारंपरिक सफेद लिबास पहने हुए थे. महामारी के वजह से उन्होंने मास्क लगाया हुआ था. एपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.