कोपनहेगनः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने पश्चिमी देशों पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पुतिन ने आरोप लगाया है कि रूस द्वारा निर्मित और बाल्टिक सागर के नीचे से जर्मनी तक जाने वाली गैस पाइपलाइन को पश्चिमी देश क्षति पहुंचा रहे हैं. यूक्रेन के चार क्षेत्रों को रूस में मिलाने से संबंधित एक समारोह को शुक्रवार को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि पश्चिम में एंग्लो-सैक्सन, प्रतिबंधों से हटकर आतंकवादी हमलों में बदल गए हैं.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नॉर्ड स्ट्रीम 1 और 2 पाइपलाइन को क्षति पहुंचाए जाने को यूरोपीय ऊर्जा बुनियादी ढांचे को नष्ट करने का प्रयास बताया है. उन्होंने किसी देश का नाम लिए बिना कहा कि जिन लोगों को इससे फायदा होगा, उन्होंने ऐसा किया है. वहीं यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण ईंधन की बढ़ती कीमतों से जूझ रहे यूरोपीय देशों ने कहा है कि ऊर्जा बाजारों में अव्यवस्था और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से यूरोप नहीं, बल्कि रूस लाभान्वित होगा.
इसे भी पढ़ें- पुतिन ने यूक्रेन के दो और क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दी