इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पाक रेंजर्स ने इमरान खान को गिरफ्तार किया है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर ही इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया. अर्धसैनिक बलों ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिये इस्लामाबाद हाईकोर्ट में मौजूद थे. इधर, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने इमरान खान को अगवा कर लिये जाने का आरोप लगाया है. पीटीआई ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान रेंजर्स ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान का अपहरण कर लिया." गिरफ्तारी के बाद इमरान खान को मेडिकल चेकअप के लिए इस्लामाबाद से रावलपिंडी ले जाया गया है. वहीं इमरान की गिरफ्तारी को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने सही बताया है.
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अर्धसैनिक बलों ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया. इमरान खान की पार्टी ने यह जानकारी दी. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान को रेंजर्स ने उस वक्त हिरासत में लिया, जब रिश्वतखोरी के आरोप में वह अदालत में पेश हुए थे. उनके वकील फैसल चौधरी ने यह बात कही. पूर्व सूचना मंत्री और पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने कहा कि अदालत पर 'रेंजर्स का कब्जा' है और वकीलों को 'यातना दी जा रही है'.
-
#WATCH | "Pakistan Rangers abducted PTI Chairman Imran Khan," tweets Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI)
— ANI (@ANI) May 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Video source: PTI's Twitter handle) pic.twitter.com/ikAS2Pxlpw
">#WATCH | "Pakistan Rangers abducted PTI Chairman Imran Khan," tweets Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI)
— ANI (@ANI) May 9, 2023
(Video source: PTI's Twitter handle) pic.twitter.com/ikAS2Pxlpw#WATCH | "Pakistan Rangers abducted PTI Chairman Imran Khan," tweets Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI)
— ANI (@ANI) May 9, 2023
(Video source: PTI's Twitter handle) pic.twitter.com/ikAS2Pxlpw
उन्होंने कहा, "इमरान खान की कार को घेर लिया गया है." पीटीआई के एक और नेता अजहर मसवानी ने आरोप लगाया कि रेंजर्स द्वारा अदालत के अंदर से 70 वर्षीय खान का 'अपहरण' किया गया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने देश भर में प्रदर्शन का तत्काल आह्वान किया है. पार्टी के एक अन्य नेता ने ट्विटर पर वीडियो संदेश में कहा, "वे इमरान खान को प्रताड़ित कर रहे हैं...वे खान साहब को पीट रहे हैं. उन्होंने खान साहब के साथ कुछ किया है."
पार्टी की वरिष्ठ नेता शिरीन मजारी के अनुसार, लाहौर से संघीय राजधानी इस्लामाबाद आए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष अदालत में एक बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजर रहे थे, तभी रेंजर्स ने कांच की खिड़की को तोड़ दिया और वकीलों तथा खान के सुरक्षा कर्मचारियों की पिटाई करने के बाद उन्हें (खान को) गिरफ्तार कर लिया. टीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि रेंजर खान को कॉलर से पकड़कर ले जा रहे हैं और उन्हें कैदी वाहन में बैठाया जा रहा है. राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से पुष्टि की कि खान को प्रॉपर्टी कारोबारी मलिक रियाज को जमीन स्थानांतरित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है और उन्हें एनएबी को सौंपा जा रहा है. उन्होंने बताया कि खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, उनकी गिरफ्तारी का वारंट आज सुबह जारी किया गया था और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.”
मजारी ने कहा, "कौन सा कानून? न्यायालयों पर रेंजरों द्वारा हमला किया गया जैसे कि एक कब्जे वाली भूमि पर हमला कर रहे हों- वकीलों और आईएचसी कर्मचारियों को भी पीटा गया. यह आज का पाकिस्तान है- एक फासीवादी राष्ट्र, जहां अर्धसैनिक बलों द्वारा उच्च न्यायालय पर हमला किया गया." मजारी ने ट्वीट किया, 'सरकारी आतंकवाद-इमरान खान को अदालत परिसर से अगवा करने के लिए आईएचसी परिसर में घुसी. जंगल कानून चल रहा है. रेंजर्स ने वकीलों को पीटा, इमरान खान के साथ हिंसा की और उनका अपहरण किया.' पार्टी ने आरोप लगाया कि खान को प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
इमरान की गिरफ्तारी पर जज ने उठाया सवाल : डान अखबार की खबर के मुताबिक, इस्लामाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आमेर फारुक ने इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख, गृह मंत्रालय के सचिव और अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल को निर्देश दिया कि 15 मिनट के अंदर अदालत में पेश हों. मुख्य न्यायाधीश फारूक ने कहा कि वह 'संयम' दिखा रहे थे और चेतावनी दी कि अगर इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख अदालत में पेश नहीं हुए तो वह प्रधानमंत्री को 'समन' करेंगे. जस्टिस फारुक को उद्धृत करते हुए अखबार ने कहा, "अदालत आकर हमें बताइए इमरान को क्यों और किस मामले में गिरफ्तार किया गया."
-
#WATCH | Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) supporters protest in Lahore after PTI chief Imran Khan was arrested today pic.twitter.com/X4ng7onaPQ
— ANI (@ANI) May 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) supporters protest in Lahore after PTI chief Imran Khan was arrested today pic.twitter.com/X4ng7onaPQ
— ANI (@ANI) May 9, 2023#WATCH | Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) supporters protest in Lahore after PTI chief Imran Khan was arrested today pic.twitter.com/X4ng7onaPQ
— ANI (@ANI) May 9, 2023
बता दें कि इससे एक दिन पहले ही इमरान खान ने देश की सेना पर कथित तौर पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था. वहीं, सेना ने आरोप लगाया था कि खान खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं.
इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाक में बवाल : पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में उनके समर्थकों ने बवाल काटा. पीटीआई के समर्थक और नेता जगह-जगह टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पीटीआई का आरोप है कि इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले रेंजर्स ने कोई वारंट नहीं दिखाया. उन्हें जबरन घसीटकर बाहर ले जाया गया. उशके बाद उनकी आंखों पर काली पट्टी लगा ली और उन्हें वैन तक ले गए. इधर, इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ सिंध, लाहौर, कराची में भी समर्थकों ने प्रदर्शन किया. कुछ समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. कई पाक मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों ने लाहौर में सेना के कमांडरों के आवास और रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के परिसर में प्रवेश किया है.
-
#WATCH | Latest visuals from Islamabad High Court, Pakistan show heavy deployment of security officials
— ANI (@ANI) May 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Former Pakistan PM & PTI chief Imran Khan has been arrested from outside the Islamabad High Court. https://t.co/tYhXnLjkt2 pic.twitter.com/g3MkXjQq7z
">#WATCH | Latest visuals from Islamabad High Court, Pakistan show heavy deployment of security officials
— ANI (@ANI) May 9, 2023
Former Pakistan PM & PTI chief Imran Khan has been arrested from outside the Islamabad High Court. https://t.co/tYhXnLjkt2 pic.twitter.com/g3MkXjQq7z#WATCH | Latest visuals from Islamabad High Court, Pakistan show heavy deployment of security officials
— ANI (@ANI) May 9, 2023
Former Pakistan PM & PTI chief Imran Khan has been arrested from outside the Islamabad High Court. https://t.co/tYhXnLjkt2 pic.twitter.com/g3MkXjQq7z
राजधानी में 144 लागू : इस्लामाबाद पुलिस ने महानिरीक्षक (आईजी) अकबर नासिर खान के हवाले से एक संक्षिप्त बयान जारी किया, जिसमें कहा गया था कि खान को उस मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि बहरिया टाउन ने पीटीआई अध्यक्ष और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के स्वामित्व वाले अल-कादिर ट्रस्ट को 53 करोड़ रुपये की जमीन आवंटित की थी. पुलिस प्रमुख ने यह भी कहा कि इस्लामाबाद में स्थिति सामान्य है. उन्होंने कहा कि संघीय राजधानी में धारा 144 लागू कर दी गई है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
(एजेंसी-इनपुट)