ETV Bharat / international

कंबोडिया में नाव डूबने से नौ छात्रों की मौत

कंबोडिया में नदी पार करने के दौरान एक नाव के डूबने से नौ छात्रों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक हादसे में दो छात्र और दो नौका चालकों को बचा लिया गया है.

Nine students killed as boat capsizes in Cambodia
कंबोडिया में नाव डूबने से नौ छात्रों की मौत
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 3:39 PM IST

नोम पेन्ह : दक्षिण कोलंबिया में नदी पार करने के दौरान एक नाव डूबने से कम से कम नौ छात्रों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि नोम पेन्ह के दक्षिण-पूर्व में स्थित मेकांग नदी पार करने के दौरान गुरुवार की रात यह दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद दो छात्रों और दो नौका चालकों को सुरक्षित बचा लिया गया था, जबकि दो छात्र अभी भी लापता हैं.

कंडल प्रांत के पुलिस प्रमुख मेजर जनरल छोउन सोचे ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि नौका पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे और किसी के पास लाइफ जैकेट नहीं थी. गौरतलब है कि नदी के एक टापू पर रहने वाले 12 से 14 साल के ये छात्र बरसात के दिनों में बाकी ग्रामीणों की तरह ही परिवहन के लिए नाव का उपयोग करते हैं.

हालांकि, अन्य दिनों में नदी सूखी होती है या पानी कम होता है तब उसे पैदल पार किया जा सकता है. गुरुवार को दुर्घटना के वक्त सभी छात्र अंग्रेजी की कक्षा के लिए जा रहे थे.

नोम पेन्ह : दक्षिण कोलंबिया में नदी पार करने के दौरान एक नाव डूबने से कम से कम नौ छात्रों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि नोम पेन्ह के दक्षिण-पूर्व में स्थित मेकांग नदी पार करने के दौरान गुरुवार की रात यह दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद दो छात्रों और दो नौका चालकों को सुरक्षित बचा लिया गया था, जबकि दो छात्र अभी भी लापता हैं.

कंडल प्रांत के पुलिस प्रमुख मेजर जनरल छोउन सोचे ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि नौका पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे और किसी के पास लाइफ जैकेट नहीं थी. गौरतलब है कि नदी के एक टापू पर रहने वाले 12 से 14 साल के ये छात्र बरसात के दिनों में बाकी ग्रामीणों की तरह ही परिवहन के लिए नाव का उपयोग करते हैं.

हालांकि, अन्य दिनों में नदी सूखी होती है या पानी कम होता है तब उसे पैदल पार किया जा सकता है. गुरुवार को दुर्घटना के वक्त सभी छात्र अंग्रेजी की कक्षा के लिए जा रहे थे.

ये भी पढ़ें - अफ्रीकी देश माली में बस में ब्लास्ट, 11 की मौत

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.