काठमांडू: नेपाल के पश्चिमी हिस्से में पिछले 24 घंटों में भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. सुदूर पश्चिम प्रांत के अछाम जिले के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन हुआ है. यह प्रांत पिछले कुछ दिनों में हुई भारी वर्षा के कारण बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है.
कार्यवाहक मुख्य जिला अधिकारी दीपेश रिजल ने जिले में भूस्खलन से कम से कम 17 लोगों के मरने की पुष्टि की है. यह जिला राजधानी काठमांडू से करीब 450 किलोमीटर पश्चिम में है. अधिकारी ने बताया कि घटनाओं में घायल हुए 11 लोगों को उपचार के लिए हवाई मार्ग से सुरखेत जिला पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि भूस्खलन के बाद तीन लोगों के लापता होने की सूचना है.
उन्होंने बताया कि नेपाल पुलिस के कर्मी राहत एवं बचाव के साथ-साथ लापता लोगों की खोज में जुटे हुए हैं. अधिकारी का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि प्रांत के सात जिलों को जोड़ने वाला भिमदत्त राजमार्ग आपदा के कारण अवरुद्ध हो गया है. भूस्खलन के कारण अछाम जिले में संचार सेवा भी प्रभावित हुई है.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अछाम के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम शनिवार सुबह से ही बचाव कार्य में लगी हुई है. जिला पुलिस कार्यालय के प्रमुख, अछाम के डीएसपी नारायण डांगी ने कहा कि जिले के विभिन्न स्थानों में भूस्खलन से घरों के क्षतिग्रस्त और दबे होने की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस टीम को बचाव कार्य में लगाया गया है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पूर्वी कैलाली में शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश से करीब 600 घर पानी में डूब गए हैं.
पुलिस के अनुसार, कांद्रा और पथरिया नदियों में बाढ़ आने और बस्ती में पानी घुसने से 500 से अधिक घर जलमग्न हो गए. स्थानीय मीडिया के अनुसार, जिला पुलिस कार्यालय कैलाली के प्रवक्ता पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) वेद प्रकाश जोशी ने बताया कि भजनी नगर पालिका-8 में पथरिया नदी का पानी बस्ती में घुसने से करीब 160 घरों में पानी भर गया. उन्होंने आगे बताया कि सोनाफंटा टोल, दलाईखी टोल, भारतन टोल, जनकपुर टोल और छछरहावा टोल में बाढ़ आ गई है. नदी का जलस्तर अभी भी लगातार बढ़ रहा है.
पढ़ें: नेपाल : भूस्खलन की घटनाओं में 12 लोगों की मौत, नौ लापता
इसी तरह कांद्रा नदी में जलस्तर बढ़ने से मिलनपुर टोल, लालबोझी और पुलियापुर टोल के 250 घर जलमग्न हो गए हैं, जबकि भजनी नगर पालिका-7 के शिबिर टोल, गणेशमन टोल और दक्षिणपुरवा टोल के करीब 250 घर भी जलमग्न हो गए हैं. यहां कांद्रा नदी में बाढ़ आई हुई है. पुलिस के मुताबिक बाढ़ प्रभावित लोगों को निकालने का काम जारी है. इससे पहले तीन जून को नेपाल के गृह मंत्रालय ने बताया था कि इस साल देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ एवं बारिश के कारण हुई भूस्खलन की घटनाओं में 51 लोग घायल हुये. जबकि तीन बच्चों समेत 24 लोग लापता हो गये. मंत्रालय ने कहा था कि इस साल प्रकार देश के अलग-अलग हिस्सों में प्राकृतिक आपदा के कारण प्रभावित हुए 1250 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.