ETV Bharat / international

फ्रांस में दो छोटे विमान टकराए, पांच लोगों की मौत - फ्रांस में प्लेन टकराने से पांच की मौत

पेरिस के दक्षिण पूर्वी कस्बे में दो छोटे विमानों के टकराने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई है. लगभग 50 दमकलकर्मियों और 30 पुलिसकर्मियों के साथ विमान विशेषज्ञ जांच के लिए दुर्घटना स्थल पर पहुंचें हैं.

two small planes crashed i
फ्रांस में दो छोटे विमान टकराए
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 9:11 AM IST

पेरिस : पेरिस के एक दक्षिण पूर्वी कस्बे में दो छोटे विमानों के टकराकर गिर जाने से उनमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई.

'फ्रांस ब्लेयू' रेडियो स्टेशन ने मेयर मार्क अंगेनॉल्ट के हवाले से बताया कि लोचे कस्बे के ऊपर शनिवार को दो विमान टकरा गए.

इंद्रे-एत-लोयर प्रांत प्रमुख नादिया सेगिएर ने बताया कि अत्यधिक हल्का एक विमान टकराने के बाद कस्बे में एक घर के पास गिरा, लेकिन इसकी वजह से जमीन पर मौजूद कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ.

दूसरा विमान निर्जन क्षेत्र में गिरा. ऐसा बताया जा रहा है कि यह पर्यटन विमान एकल इंजन वाला विमान था, जिसमें चार सीटें थी.

अत्यधिक हल्के विमान में बैठे दो लोगों और एक अन्य छोटे विमान में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई.

रेडियो स्टेशन ने बताया कि करीब 50 दमकलकर्मियों और 30 पुलिसकर्मियों के साथ विमान विशेषज्ञों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया.

पढ़ें - अजरबैजान का नागोर्नो-काराबाख के शहर पर कब्जा करने का दावा

विमानों के टकराने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और इस संबंध में जांच जारी है.

पेरिस : पेरिस के एक दक्षिण पूर्वी कस्बे में दो छोटे विमानों के टकराकर गिर जाने से उनमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई.

'फ्रांस ब्लेयू' रेडियो स्टेशन ने मेयर मार्क अंगेनॉल्ट के हवाले से बताया कि लोचे कस्बे के ऊपर शनिवार को दो विमान टकरा गए.

इंद्रे-एत-लोयर प्रांत प्रमुख नादिया सेगिएर ने बताया कि अत्यधिक हल्का एक विमान टकराने के बाद कस्बे में एक घर के पास गिरा, लेकिन इसकी वजह से जमीन पर मौजूद कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ.

दूसरा विमान निर्जन क्षेत्र में गिरा. ऐसा बताया जा रहा है कि यह पर्यटन विमान एकल इंजन वाला विमान था, जिसमें चार सीटें थी.

अत्यधिक हल्के विमान में बैठे दो लोगों और एक अन्य छोटे विमान में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई.

रेडियो स्टेशन ने बताया कि करीब 50 दमकलकर्मियों और 30 पुलिसकर्मियों के साथ विमान विशेषज्ञों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया.

पढ़ें - अजरबैजान का नागोर्नो-काराबाख के शहर पर कब्जा करने का दावा

विमानों के टकराने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और इस संबंध में जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.