ETV Bharat / international

पूर्वी सीमा के पास शहर पर तालिबान ने कब्जा किया : अफगान सांसद - अफगान सांसद

अफगानिस्तान में तालिबान का दबदबा बढ़ने से हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. दोहा बैठक में भी सार्थक नतीजे सामने नहीं आए. तालिबान एक के बाद एक शहरों पर कब्जा करता जा रहा है.

तालिबान ने कब्जा किया
तालिबान ने कब्जा किया
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 6:00 PM IST

काबुल : तालिबान ने पाकिस्तान की सीमा से लगते पाकतिका प्रांत की राजधानी पर कब्जा कर लिया है. यह जानकारी अफगानिस्तान के एक सांसद ने दी. पूर्वी प्रांत के सांसद खालिद असद ने कहा कि शनिवार को आतंकवादियों ने स्थानीय राजधानी शराना पर कब्जा कर लिया.

हाल के हफ्तों में तालिबान पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी अफगानिस्तान में तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब देश के अधिकतर प्रांतों की राजधानी पर उसका नियंत्रण हो गया है. तालिबान वर्तमान में राजधानी काबुल से 11 किलोमीटर दक्षिण में सरकारी सुरक्षा बलों से लड़ रहा है.

अमेरिका के पूरी तरह देश छोड़ने में तीन हफ्ते से भी कम समय शेष बचा है और वह (तालिबान) काफी तेजी से भूभागों पर कब्जा करता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर अफगान राष्ट्रपति ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके अध्यक्ष के रूप में मेरा ध्यान लोगों की अस्थिरता, हिंसा और विस्थापन को रोकने पर है. मैं आगे हत्याओं, पिछले 20 वर्षों के लाभ की हानि, सार्वजनिक संपत्ति के विनाश के लिए अफगानों पर थोपे गए युद्ध की अनुमति नहीं दूंगा.

अमेरिका ने भेजे तीन हजार सैनिक

अफगानिस्तान में तालिबान के तेजी से पैर पसारने के बीच अमेरिकी दूतावास को आंशिक रूप से खाली करने में मदद करने के लिए अमेरिका की मरीन बटालियन का 3000 कर्मियों का दस्ता शुक्रवार को यहां पहुंचा. शेष जवानों के रविवार को पहुंचने की संभावना है. हालांकि अतिरिक्त सैनिकों के अफगानिस्तान पहुंचने से यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या अमेरिका सैनिकों की वापसी का काम 31 अगस्त की समय सीमा के भीतर पूरा कर पाएगा या नहीं.

पढ़ें- अफगान राष्ट्रपति ने देशवासियों को दिलाया भरोसा, रेडियो संदेश में कही यह बड़ी बातें

(पीटीआई-भाषा)

काबुल : तालिबान ने पाकिस्तान की सीमा से लगते पाकतिका प्रांत की राजधानी पर कब्जा कर लिया है. यह जानकारी अफगानिस्तान के एक सांसद ने दी. पूर्वी प्रांत के सांसद खालिद असद ने कहा कि शनिवार को आतंकवादियों ने स्थानीय राजधानी शराना पर कब्जा कर लिया.

हाल के हफ्तों में तालिबान पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी अफगानिस्तान में तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब देश के अधिकतर प्रांतों की राजधानी पर उसका नियंत्रण हो गया है. तालिबान वर्तमान में राजधानी काबुल से 11 किलोमीटर दक्षिण में सरकारी सुरक्षा बलों से लड़ रहा है.

अमेरिका के पूरी तरह देश छोड़ने में तीन हफ्ते से भी कम समय शेष बचा है और वह (तालिबान) काफी तेजी से भूभागों पर कब्जा करता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर अफगान राष्ट्रपति ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके अध्यक्ष के रूप में मेरा ध्यान लोगों की अस्थिरता, हिंसा और विस्थापन को रोकने पर है. मैं आगे हत्याओं, पिछले 20 वर्षों के लाभ की हानि, सार्वजनिक संपत्ति के विनाश के लिए अफगानों पर थोपे गए युद्ध की अनुमति नहीं दूंगा.

अमेरिका ने भेजे तीन हजार सैनिक

अफगानिस्तान में तालिबान के तेजी से पैर पसारने के बीच अमेरिकी दूतावास को आंशिक रूप से खाली करने में मदद करने के लिए अमेरिका की मरीन बटालियन का 3000 कर्मियों का दस्ता शुक्रवार को यहां पहुंचा. शेष जवानों के रविवार को पहुंचने की संभावना है. हालांकि अतिरिक्त सैनिकों के अफगानिस्तान पहुंचने से यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या अमेरिका सैनिकों की वापसी का काम 31 अगस्त की समय सीमा के भीतर पूरा कर पाएगा या नहीं.

पढ़ें- अफगान राष्ट्रपति ने देशवासियों को दिलाया भरोसा, रेडियो संदेश में कही यह बड़ी बातें

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.