ETV Bharat / international

कोविड मामले बढ़ने से बिगड़े हालात, इस देश की सीमाएं हुई सील

राजधानी में ऐसे कई अन्य अस्पताल भी चल रहे हैं क्योंकि अस्पतालों में हजारों संक्रमितों को जगह नहीं मिल रही है. मुईआंग डॉन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Mueang Don International Airport) पर 1800 बिस्तर वाला अस्पताल बनाने का काम पूरा करने के लिए कर्मी लगे हुए हैं. यह मरीजों के लिए दो हफ्तों में शुरू हो जाएगा.

कोविड मामले बढ़ने से बिगड़े हालात
कोविड मामले बढ़ने से बिगड़े हालात
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 8:42 PM IST

बैंकाक : थाईलैंड में कोरोना वायरस (corona virus in thailand) के मामलों और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी तथा अस्पतालों में बिस्तरों की कमी के बीच स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बैंकाक के एक हवाई अड्डे की कार्गो इमारत में बड़ा अस्पताल बनाने का काम शुरू कर दिया है.

राजधानी में ऐसे कई अन्य अस्पताल भी चल रहे हैं क्योंकि अस्पतालों में हजारों संक्रमितों को जगह नहीं मिल रही है. मुईआंग डॉन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Mueang Don International Airport) पर 1800 बिस्तर वाला अस्पताल बनाने का काम पूरा करने के लिए कर्मी लगे हुए हैं. यह मरीजों के लिए दो हफ्तों में शुरू हो जाएगा.

देश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण पड़ोसी कंबोडिया ने गुरुवार को थाईलैंड के साथ लगती अपनी सीमा को सील कर दिया है और आठ प्रांतों में लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है.

थाईलैंड में गुरुवार को 17,669 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 165 लोगों की मौत हुई. यह 2020 की शुरुआत में महामारी के आरंभ होने के बाद सबसे ज्यादा है. उनमें से 7875 मामले और 127 मौतें महानगर बैंकॉक में रिपोर्ट हुई हैं जिसकी आबादी करीब डेढ़ करोड़ है.

पढ़ें : एशिया के कई देशों में सख्त पाबंदियां लागू

बैंकाक और आसपास के प्रांतों में दो हफ्तों से लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन जरूरी चीज़ों और सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है. अधिकारियों ने बताया कि बैंकाक में करीब 6100 लोग अस्पतालों में बिस्तर मिलने का इंतजार कर रहे हैं. इनमें से 103 की हालत नाजुक है जबकि 1410 के लक्षण मध्यम हैं और 4662 को मामूली लक्षण हैं.

थाईलैंड में संक्रमण के कुल मामले 5,61,030 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 4562 हो गई है. 90 फीसदी से ज्यादा मामले अप्रैल मध्य के बाद आए हैं.

संक्रमितों के घरों और सड़कों पर बिना इलाज दम तोड़ने की खबरों के बीच प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा की सरकार को वायरस से निपटने और धीमे टीकाकरण अभियान को लेकर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

पड़ोसी कंबोडिया को शुक्रवार तक अमेरिका द्वारा दान किए गए 10 लाख टीकों में से पहली खेप मिल जाएगी. प्रधानमंत्री हुन सेन ने कहा कि थाईलैंड के साथ लगती सीमा बंद रहेगी और यह रोक 12 अगस्त तक वाणिज्य यातायात पर लागू नहीं होगी.

कंबोडिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 765 नए मामले आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है. उसने कहा कि कुल मामले 75,152 हो गए हैं जबकि 1339 लोगों की जान जा चुकी है.

(पीटीआई-भाषा)

बैंकाक : थाईलैंड में कोरोना वायरस (corona virus in thailand) के मामलों और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी तथा अस्पतालों में बिस्तरों की कमी के बीच स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बैंकाक के एक हवाई अड्डे की कार्गो इमारत में बड़ा अस्पताल बनाने का काम शुरू कर दिया है.

राजधानी में ऐसे कई अन्य अस्पताल भी चल रहे हैं क्योंकि अस्पतालों में हजारों संक्रमितों को जगह नहीं मिल रही है. मुईआंग डॉन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Mueang Don International Airport) पर 1800 बिस्तर वाला अस्पताल बनाने का काम पूरा करने के लिए कर्मी लगे हुए हैं. यह मरीजों के लिए दो हफ्तों में शुरू हो जाएगा.

देश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण पड़ोसी कंबोडिया ने गुरुवार को थाईलैंड के साथ लगती अपनी सीमा को सील कर दिया है और आठ प्रांतों में लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है.

थाईलैंड में गुरुवार को 17,669 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 165 लोगों की मौत हुई. यह 2020 की शुरुआत में महामारी के आरंभ होने के बाद सबसे ज्यादा है. उनमें से 7875 मामले और 127 मौतें महानगर बैंकॉक में रिपोर्ट हुई हैं जिसकी आबादी करीब डेढ़ करोड़ है.

पढ़ें : एशिया के कई देशों में सख्त पाबंदियां लागू

बैंकाक और आसपास के प्रांतों में दो हफ्तों से लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन जरूरी चीज़ों और सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है. अधिकारियों ने बताया कि बैंकाक में करीब 6100 लोग अस्पतालों में बिस्तर मिलने का इंतजार कर रहे हैं. इनमें से 103 की हालत नाजुक है जबकि 1410 के लक्षण मध्यम हैं और 4662 को मामूली लक्षण हैं.

थाईलैंड में संक्रमण के कुल मामले 5,61,030 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 4562 हो गई है. 90 फीसदी से ज्यादा मामले अप्रैल मध्य के बाद आए हैं.

संक्रमितों के घरों और सड़कों पर बिना इलाज दम तोड़ने की खबरों के बीच प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा की सरकार को वायरस से निपटने और धीमे टीकाकरण अभियान को लेकर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

पड़ोसी कंबोडिया को शुक्रवार तक अमेरिका द्वारा दान किए गए 10 लाख टीकों में से पहली खेप मिल जाएगी. प्रधानमंत्री हुन सेन ने कहा कि थाईलैंड के साथ लगती सीमा बंद रहेगी और यह रोक 12 अगस्त तक वाणिज्य यातायात पर लागू नहीं होगी.

कंबोडिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 765 नए मामले आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है. उसने कहा कि कुल मामले 75,152 हो गए हैं जबकि 1339 लोगों की जान जा चुकी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.