ETV Bharat / international

PAK से हज करने जा रहे थे नवाज शरीफ के भतीजे, एयरपोर्ट पर रोका गया - nephews of nawaz sharif offloded

मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले जांच का सामना कर रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भतीजों को इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ही रोक लिया गया.

नवाज शरीफ ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 7:03 PM IST

Updated : Aug 2, 2019, 10:16 PM IST

इस्लामाबाद: एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को जेल में बंद पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दो भतीजों उस समय एक फ्लाइट से वापस उतार लिया गया जब वो हज के लिए सऊदी अरब जा रहे थे. इन दोनों पर मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच चल रही है.

गुरुवार को नवाज के दोनों भताजों यूसुफ अब्बास और अब्दुल अजीज अब्बास को राष्ट्रीय जवाब देही ब्यूरो (NAB) के अनुरोध पर अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मदीना-बाउंड मदीना जा रही फ्लाइट से नीचे उतार लिया गया.
संघीय जांच एजेंसी (FIA) के आव्रजन अधिकारियों ने कहा कि दो लोगों को यात्रा से रोका गया क्योंकि उनके नाम अनंतिम राष्ट्रीय पहचान सूची (PNIL)में शामिल थे.

एजेंसी ने कहा कि हाल ही में आव्रजन कानूनों में एक नई एग्जिट कंट्रोल लिस्ट जैसी श्रेणी शुरू की गई जिसके तहत देश छोड़ कर जा रहे किसी भी व्यक्ति को सरकार के आदेश पर रास्ते में ही रोका जा सकता है.

एक अधिकारी ने डॉन को बताया कि NAB ने हाल ही में आंतरिक मंत्रालय को पीएनआईएल में यूसुफ अब्बास और अब्दुल अजीज अब्बास के नाम शामिल करने के लिए एक पत्र लिखा था ताकि वे देश नहीं छोड़ सकें.

उन्होंने कहा कि दोनों भाई 'चौधरी शुगर मिल' (CSM) के शेयरधारक थे और NAB के निवेश और प्रेषण के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब देने में विफल रहे थे.

अधिकारी ने कहा कि दोनों पर नवाज शरीफ, शाहबाज शरीफ, मरियम नवाज, हमजा शाहबाज और अन्य लोगों के साथ मनी लॉन्ड्रिंग और 'आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच च ल रही है.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के उपाध्यक्ष मरयम नवाज से भी NAB के अधिकारियों ने इसी मामले में पूछताछ की थी.

पढ़ें- पाकिस्तान: नवाज शरीफ को मिली चिकित्सकीय आधार पर जमानत

69 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ 24 दिसंबर, 2018 से लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की जेल की सजा काट रहे हैं. उन्हें शीर्ष अदालत तीन भ्रष्टाचार मामलों में से एक में दोषी ठहराया था.
हालांकि, शरीफ और उनका परिवार आरोपों से इनकार करता आया है.

इस्लामाबाद: एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को जेल में बंद पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दो भतीजों उस समय एक फ्लाइट से वापस उतार लिया गया जब वो हज के लिए सऊदी अरब जा रहे थे. इन दोनों पर मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच चल रही है.

गुरुवार को नवाज के दोनों भताजों यूसुफ अब्बास और अब्दुल अजीज अब्बास को राष्ट्रीय जवाब देही ब्यूरो (NAB) के अनुरोध पर अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मदीना-बाउंड मदीना जा रही फ्लाइट से नीचे उतार लिया गया.
संघीय जांच एजेंसी (FIA) के आव्रजन अधिकारियों ने कहा कि दो लोगों को यात्रा से रोका गया क्योंकि उनके नाम अनंतिम राष्ट्रीय पहचान सूची (PNIL)में शामिल थे.

एजेंसी ने कहा कि हाल ही में आव्रजन कानूनों में एक नई एग्जिट कंट्रोल लिस्ट जैसी श्रेणी शुरू की गई जिसके तहत देश छोड़ कर जा रहे किसी भी व्यक्ति को सरकार के आदेश पर रास्ते में ही रोका जा सकता है.

एक अधिकारी ने डॉन को बताया कि NAB ने हाल ही में आंतरिक मंत्रालय को पीएनआईएल में यूसुफ अब्बास और अब्दुल अजीज अब्बास के नाम शामिल करने के लिए एक पत्र लिखा था ताकि वे देश नहीं छोड़ सकें.

उन्होंने कहा कि दोनों भाई 'चौधरी शुगर मिल' (CSM) के शेयरधारक थे और NAB के निवेश और प्रेषण के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब देने में विफल रहे थे.

अधिकारी ने कहा कि दोनों पर नवाज शरीफ, शाहबाज शरीफ, मरियम नवाज, हमजा शाहबाज और अन्य लोगों के साथ मनी लॉन्ड्रिंग और 'आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच च ल रही है.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के उपाध्यक्ष मरयम नवाज से भी NAB के अधिकारियों ने इसी मामले में पूछताछ की थी.

पढ़ें- पाकिस्तान: नवाज शरीफ को मिली चिकित्सकीय आधार पर जमानत

69 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ 24 दिसंबर, 2018 से लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की जेल की सजा काट रहे हैं. उन्हें शीर्ष अदालत तीन भ्रष्टाचार मामलों में से एक में दोषी ठहराया था.
हालांकि, शरीफ और उनका परिवार आरोपों से इनकार करता आया है.

ZCZC
PRI ESPL INT NRG
.ISLAMABAD FES23
PAK-SHARIF-NEPHEWS
Two nephews of former Pak PM Sharif offloaded from Haj-bound flight
         Lahore, Aug 2 (PTI) Two nephews of jailed former Pakistan Prime Minister Nawaz Sharif, who are under investigation in the alleged money laundering and income beyond means case, were offloaded from a Haj-bound flight by the immigration officials here, a media report said Friday.
         Yousuf Abbas and Abdul Aziz Abbas were going to Saudi Arabia to perform Haj when they were offloaded on Thursday from the Madina-bound flight at Allama Iqbal International Airport on the request of the National Accountability Bureau (NAB).
         The Federal Investigation Agency (FIA) immigration officials said the two were stopped from travelling as their names were on the Provisional National Identity List (PNIL), a new Exit Control List-like category introduced recently in immigration laws under which a passenger can be stopped from leaving the country on the request of a government department.
         "NAB had recently written to the interior ministry to place the names of Yousuf Abbas and Abdul Aziz Abbas on the PNIL so that they could not leave the country," an official told the Dawn.
         He said the two brothers were shareholders in the Chaudhry Sugar Mills (CSM) and had failed to reply to the NAB's queries regarding investments and remittances they received when they appeared recently before a combined investigation team of NAB Lahore.
         "Both are facing money laundering and 'income beyond means' investigations in this case along with Nawaz Sharif, Shahbaz Sharif, Maryam Nawaz, Hamza Shahbaz and others," the official said.
         Pakistan Muslim League-Nawaz vice president Maryam Nawaz was questioned by the NAB officials in in the same case.          
         Former Prime Minister Sharif, 69, has been serving a seven-year prison term at the Kot Lakhpat Jail in Lahore since December 24, 2018 when an accountability court convicted him in one of the three corruption cases filed in the wake of the apex court's July 28, 2017 order in the Panama Papers case.
         Sharif and his family have denied any wrongdoing and allege that the corruption cases against them were politically motivated. PTI AKJ
MRJ
08021252
NNNN
Last Updated : Aug 2, 2019, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.